किन्नौर: जिला के हंगरांग घाटी के नाकों काल चक्र मैदान में रविवार को सातवें जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल, पूर्व विधायक तेजवंत नेगी, प्रदेश वन निगम उपाध्यक्ष सूरत नेगी, डीसी किन्नौर गोपालचन्द मौजूद रहे.
विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने जनमंच कार्यक्रम में हंगरांग वेली के छह पंचायतों की समस्याएं सुनी, जिसमें मौके पर 150 शिकायतों का निपटारा भी किया गया. साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि जितनी भी शिकायतें जनमंच कार्यक्रम में आई हैं, उनकी छानबीन करके पूरा किया जाए. इसके अलावा उन्होंने हंगरांग घाटी जैसे कठिन भौगोलिक परिस्थितियों वाले क्षेत्रों में कार्य करने वाले अधिकारियों के कार्यो को खूब सराहा.
विधानसभा अध्यक्ष ने हंगरांग घाटी में बीएसएनएल के अलावा कोई भी नेटवर्क के न होने पर खेद जताया और कहा कि छह पंचायत के लोगों को आज भी संचार के सुविधा से वंचित रहना पड़ रहा है. ऐसे में उन्होंने बीएसएनएल अधिकारी को जल्द से जल्द बीएसएनएल की एक और टावर लगाने और संचार सुविधा को सुचारू रूप से चलाने के निर्देश दिए.