ETV Bharat / state

किन्नौर की रोपा घाटी में जनमंच का आयोजन, स्वास्थ्य मंत्री ने की अध्यक्षता - Kinnaur Janmanch news update

किन्नौर की रोपा घाटी में आज जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जनमंच की अध्यक्षता हिमाचल के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर राजीव सैजल ने की.सबसे अधिक समस्या बिजली व पीने के पानी की थी. आईपीएच व बिजली विभाग दोनों विभागों को रोपा घाटी की चार पंचायतों के बिजली की आपूर्ति व पीने के पानी की सप्लाई सुचारू रूप से चलने के निर्देश दिए गए है.

स्वास्थ्य मंत्री
स्वास्थ्य मंत्री
author img

By

Published : Nov 8, 2020, 3:55 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर की रोपा घाटी में आज जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जनमंच की अध्यक्षता हिमाचल के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर राजीव सैजल ने की. ग्रामीणों ने राजीव सैजल का भव्य स्वागत किया, जिसके बाद जनमंच कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इस जनमंच में करीब 40 के आसपास शिकायतें रखी गयी, जिसका मौके पर समाधान किया गया.

रोपा घाटी में सबसे अधिक समस्या बिजली व पीने के पानी की थी, जिस पर मुख्यातिथि ने विभागों के अधिकारियों को काम करने के निर्देश दिए है और उसकी रिपोर्ट भी मांगी है. स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर राजीव सैजल ने कहा कि किन्नौर में यह उनका चौथा दौरा है और जनमंच के लिए उन्हें सरकार ने विशेष तौर पर किन्नौर भेजा है.

वीडियो रिपोर्ट

पढ़ें: शादी समारोह और अन्य कार्यक्रमों में निगरानी रखेंगे SDM, कोविड नियमों की अनदेखी पर होगी कार्रवाई

मंत्री ने कहा कि सरकार ने उन्हें लोगों की मुख्य शिकायतों का हल करने को कहा गया है. इस पूरी घाटी में पीने के पानी की भारी समस्याएं देखी गयी है. सर्दियों में बिजली की आपूर्ति भी नहीं रहती है, जिस पर आईपीएच व बिजली विभाग दोनों विभागों को रोपा घाटी की चार पंचायतों के बिजली की आपूर्ति व पीने के पानी की सप्लाई सुचारू रूप से चलने के निर्देश दिए गए है. इन सभी कामों को खत्म करने के बाद दोनों विभागों से रिपोर्ट भी मांगी गई है.

बता दें कि रोपा घाटी किन्नौर की सबसे दुर्ग व कठिन भौगोलिक परिस्थितियों वाला क्षेत्र है, जहां सर्दियों में भारी बर्फबारी होती है और पीने के पानी के स्त्रोत जम जाते है. ग्रामीण क्षेत्रों में आईपीएच विभाग की ओर से पानी सुचारू रूप से नहीं चलाया गया है, जिससे लोगों को पीने के पानी की समस्या का सामना करना पड़ता है. सर्दियों के भारी बर्फबारी के दौरान जगह जगह बिजली के पोल टूट जाते है, जिससे बिजली की आपूर्ति बाधित होती है.

पढ़ें: रिकांगपिओ में तहबाजारी को लेकर DC ने दिए निर्देश, फुटपाथ करने होंगे खाली

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर की रोपा घाटी में आज जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जनमंच की अध्यक्षता हिमाचल के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर राजीव सैजल ने की. ग्रामीणों ने राजीव सैजल का भव्य स्वागत किया, जिसके बाद जनमंच कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इस जनमंच में करीब 40 के आसपास शिकायतें रखी गयी, जिसका मौके पर समाधान किया गया.

रोपा घाटी में सबसे अधिक समस्या बिजली व पीने के पानी की थी, जिस पर मुख्यातिथि ने विभागों के अधिकारियों को काम करने के निर्देश दिए है और उसकी रिपोर्ट भी मांगी है. स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर राजीव सैजल ने कहा कि किन्नौर में यह उनका चौथा दौरा है और जनमंच के लिए उन्हें सरकार ने विशेष तौर पर किन्नौर भेजा है.

वीडियो रिपोर्ट

पढ़ें: शादी समारोह और अन्य कार्यक्रमों में निगरानी रखेंगे SDM, कोविड नियमों की अनदेखी पर होगी कार्रवाई

मंत्री ने कहा कि सरकार ने उन्हें लोगों की मुख्य शिकायतों का हल करने को कहा गया है. इस पूरी घाटी में पीने के पानी की भारी समस्याएं देखी गयी है. सर्दियों में बिजली की आपूर्ति भी नहीं रहती है, जिस पर आईपीएच व बिजली विभाग दोनों विभागों को रोपा घाटी की चार पंचायतों के बिजली की आपूर्ति व पीने के पानी की सप्लाई सुचारू रूप से चलने के निर्देश दिए गए है. इन सभी कामों को खत्म करने के बाद दोनों विभागों से रिपोर्ट भी मांगी गई है.

बता दें कि रोपा घाटी किन्नौर की सबसे दुर्ग व कठिन भौगोलिक परिस्थितियों वाला क्षेत्र है, जहां सर्दियों में भारी बर्फबारी होती है और पीने के पानी के स्त्रोत जम जाते है. ग्रामीण क्षेत्रों में आईपीएच विभाग की ओर से पानी सुचारू रूप से नहीं चलाया गया है, जिससे लोगों को पीने के पानी की समस्या का सामना करना पड़ता है. सर्दियों के भारी बर्फबारी के दौरान जगह जगह बिजली के पोल टूट जाते है, जिससे बिजली की आपूर्ति बाधित होती है.

पढ़ें: रिकांगपिओ में तहबाजारी को लेकर DC ने दिए निर्देश, फुटपाथ करने होंगे खाली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.