ETV Bharat / state

सड़क बहाली के बाद भी दाखों गांव में शुरू नहीं हुई बस सेवा, लोगों ने निगम से की शिकायत - kinnaur bus news

दाखो गांव की सड़क सम्पर्क मार्ग बहाली के बाद भी परिवहन निगम डिपो रिकांगपिओ सुबह शाम के बस को दाखो नहीं भेज रहे हैं. अजय वीर ने कहा कि इस बारे में उन्होंने कई बार रिकांगपिओ परिवहन निगम के अधिकारियों को शिकायत की और बस डिपो के प्रबंधन को भी फोन करने पर फोन नहीं सुना जाता है. जिसके चलते पिछले एक महीने से दाखो में बस सेवा प्रभावित हुई है.

hrtc Bus service problem in dakho village of Kinnaur, दाखो गांव में HRTC नहीं दे रही बस सेवा
अजय वीर, शिकायत निवारण समिति सदस्य, कल्पा खण्ड
author img

By

Published : Feb 8, 2020, 6:49 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के कल्पा खण्ड के तहत दाखो गांव जो रिकांगपिओ के समीप बसा हुआ है जहां के लोगों ने परिवहन निगम डिपो प्रबंधन से दाखो में बस सेवा चालू करने की मांग की है. इस बारे में कल्पा खण्ड शिकायत निवारण समिति के सदस्य अजय वीर ने कहा कि दाखो गांव की सड़क सम्पर्क मार्ग बहाली के बाद भी परिवहन निगम डिपो रिकांगपिओ सुबह शाम के बस को दाखो नहीं भेज रहे हैं.

अजय वीर ने कहा कि इस बारे में उन्होंने कई बार रिकांगपिओ परिवहन निगम के अधिकारियों को शिकायत की और बस डिपो के प्रबंधन को भी फोन करने पर फोन नहीं सुना जाता है. जिसके चलते पिछले एक महीने से दाखो में बस सेवा प्रभावित हुई है, जबकि जिला मुख्यालय रिकांगपिओ का सबसे नजदीक यह गांव है और सैकड़ों लोग व कर्मचारी सुबह शाम बस में सफर करते हैं, लेकिन महीने से बस सेवा ठप होने से अब तक लोगों को कई किलोमीटर पैदल चलकर अपने गंतव्यों तक जाना पड़ रहा है. जिसमें कई घंटों का समय लग जाता है.

वीडियो.

उन्होंने जिला प्रशासन व परिवहन निगम रिकांगपिओ डिपो प्रबंधन से मांग की है कि दाखो गांव के लिए बस सेवा भेजी जाए. जिससे स्थानीय लोगों व कर्मचारियों को रिकांगपिओ में आवाजाही में दिक्कतों से ना गुजरना पड़े. उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से दाखो गांव का सम्पर्क मार्ग पूरी तरह बहाल है जिसमें लोग रोजना वाहन चला रहे हैं ऐसे में परिवहन निगम भी लोगों को बस सेवा से वंचित ना रखें.

ये भी पढ़ें- युवाओं के लिए खुशखबरी, पुलिस कॉन्स्टेबल के 1000 से अधिक पदों पर होगी भर्ती

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के कल्पा खण्ड के तहत दाखो गांव जो रिकांगपिओ के समीप बसा हुआ है जहां के लोगों ने परिवहन निगम डिपो प्रबंधन से दाखो में बस सेवा चालू करने की मांग की है. इस बारे में कल्पा खण्ड शिकायत निवारण समिति के सदस्य अजय वीर ने कहा कि दाखो गांव की सड़क सम्पर्क मार्ग बहाली के बाद भी परिवहन निगम डिपो रिकांगपिओ सुबह शाम के बस को दाखो नहीं भेज रहे हैं.

अजय वीर ने कहा कि इस बारे में उन्होंने कई बार रिकांगपिओ परिवहन निगम के अधिकारियों को शिकायत की और बस डिपो के प्रबंधन को भी फोन करने पर फोन नहीं सुना जाता है. जिसके चलते पिछले एक महीने से दाखो में बस सेवा प्रभावित हुई है, जबकि जिला मुख्यालय रिकांगपिओ का सबसे नजदीक यह गांव है और सैकड़ों लोग व कर्मचारी सुबह शाम बस में सफर करते हैं, लेकिन महीने से बस सेवा ठप होने से अब तक लोगों को कई किलोमीटर पैदल चलकर अपने गंतव्यों तक जाना पड़ रहा है. जिसमें कई घंटों का समय लग जाता है.

वीडियो.

उन्होंने जिला प्रशासन व परिवहन निगम रिकांगपिओ डिपो प्रबंधन से मांग की है कि दाखो गांव के लिए बस सेवा भेजी जाए. जिससे स्थानीय लोगों व कर्मचारियों को रिकांगपिओ में आवाजाही में दिक्कतों से ना गुजरना पड़े. उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से दाखो गांव का सम्पर्क मार्ग पूरी तरह बहाल है जिसमें लोग रोजना वाहन चला रहे हैं ऐसे में परिवहन निगम भी लोगों को बस सेवा से वंचित ना रखें.

ये भी पढ़ें- युवाओं के लिए खुशखबरी, पुलिस कॉन्स्टेबल के 1000 से अधिक पदों पर होगी भर्ती

Intro:किन्नौर न्यूज़।

दाखो के लोगो ने बस सेवा की मांग की,कहा सड़क बहाली के बाद भी एचआरटीसी नही दे रही बस सेवा।


किन्नौर-जनजातीय जिला किंन्नौर के कल्पा खण्ड के तहत दाखो गाँव जो रिकांगपिओ के समीप बसा हुआ एक गाँव है जहां के लोगो ने परिवहन निगम डिप्पो प्रबंधन से दाखो में बस सेवा चालू करने की मांग की है इस बारे में कल्पा खण्ड शिकायत निवारण समिति के सदस्य अजय वीर ने कहा कि दाखो गाँव के सड़क सम्पर्क मार्ग बहाली के बाद भी परिवहन निगम डिप्पो रिकांगपिओ सुबह शाम के बस को दाखो नही भेज रहे है।





Body:उन्होंने कहा कि इस बारे में उन्होंने कई बार रिकांगपिओ परिवहन निगम के अधिकारियों को शिकायत की और बस डिप्पो के प्रबंधन को भी फोन करने पर फोन नही सुना जाता है जिसके चलते पिछले एक महीने से दाखो में बस सेवा प्रभावित हुई है जबकि जिला मुख्यालय रिकांगपिओ का सबसे नजदीक यह गाँव है और सैकड़ो लोग व कर्मचारी सुबह शाम बस में सफर करते है लेकिन महीने से बस सेवा ठप होने से अबतक लोगो को कई किलोमीटर पैदलचलकर अपने गंतव्यों तक जाना पड़ रहा है जिसमे कई घण्टो का समय लग जाता है।





Conclusion:उन्होंने जिला प्रशासन व परिवहन निगम रिकांगपिओ डिप्पो प्रबंधन से मांग की है कि दाखो गॉव के लिए बस सेवा भेजी जाए जिससे स्थानीय लोगों व कर्मचारियो को रिकांगपिओ आवजाही में दिक्कतो से न गुजरना पड़े उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से दाखो गांव का सम्पर्क मार्ग पूरी तरह बहाल है जिसमे लोग रोजना वाहन चला रहे है ऐसे में परिवहन निगम भी लोगो को बस सेवा से वंचित न रखे।


बाईट---अजय वीर--कल्पा खण्ड शिकायत निवारण समिति सदस्य
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.