किन्नौर: दो दिनों की मूसलाधार बारिश ने किन्नौर जिला में चार रिहायशी घरों को उजाड़ दिया, जबकि चार परिवारों के घर सहित निचार की देवी उषा देवी का ऐतिहासिक मंदिर भी खतरे की जद में आ गया है.
पंचायत उप प्रधान निचार एवं सदस्य हिमाचल प्रदेश सोशल जस्टिस एंड एंपायरमेन्ट राज पाल नेगी ने बताया कि दो दिन किन्नौर जिला के निचार क्षेत्र में तेज बारिश के बाद शुक्रवार देर रात निचार पंचायत क्षेत्र के नंगानी बस्ती के वार्ड नंबर 6 में भूस्खलन होने से छेरिंग दावा, शिव लाल, जितेंद्र और शालीग राम का मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि देवी सिंह, बिल्कु राम, प्रेम चंद सहित इंद्र दास के मकानों में दरारें पड़ गई है.
भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन से निचार उषा देवी ऐतिहासिक मंदिर को भी खतरा बना हुआ है. समय रहते पुख्ता कदम नहीं उठाए जाने पर मन्दिर सहित और भी कई रिहायशी घर भूस्खलन की चपेट में आ सकते है.
घटना के सामने आने पर एसडीएम निचार मनमोहन सिंह समेत पंचायत प्रतिनिधियों व राजस्व अधिकारियों ने घटना स्थल का दौरा किया. साथ ही जायजा लेने के बाद चार परिवारों को फौरी राहत के तौर पर पांच, पांच हजार रुपए की राशी दी गई. इसके अलावा चार परिवारों को वन विभाग सहित महिला मंडल के भवन में शिफ्ट किया गया.
ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस को लेकर IGMC अलर्ट, वायरस से संक्रमित लोगों के लिए बनएगी अलग OPD