ETV Bharat / state

निचार में भारी बारिश से कई मकान क्षतिग्रस्त, चार परिवारों को किया गया शिफ्ट - kinnaur news

मूसलाधार बारिश ने किन्नौर जिला में चार रिहायशी घरों को उजाड़ दिया, जबकि चार परिवारों के घर सहित निचार की देवी उषा देवी का ऐतिहासिक मंदिर भी खतरे की जद में आ गया है.

houses damaged due to heavy rain in nichar kinnaur
निचार में भारी बारिश से कई मकान क्षतिग्रस्त
author img

By

Published : Mar 14, 2020, 7:03 PM IST

किन्नौर: दो दिनों की मूसलाधार बारिश ने किन्नौर जिला में चार रिहायशी घरों को उजाड़ दिया, जबकि चार परिवारों के घर सहित निचार की देवी उषा देवी का ऐतिहासिक मंदिर भी खतरे की जद में आ गया है.

पंचायत उप प्रधान निचार एवं सदस्य हिमाचल प्रदेश सोशल जस्टिस एंड एंपायरमेन्ट राज पाल नेगी ने बताया कि दो दिन किन्नौर जिला के निचार क्षेत्र में तेज बारिश के बाद शुक्रवार देर रात निचार पंचायत क्षेत्र के नंगानी बस्ती के वार्ड नंबर 6 में भूस्खलन होने से छेरिंग दावा, शिव लाल, जितेंद्र और शालीग राम का मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि देवी सिंह, बिल्कु राम, प्रेम चंद सहित इंद्र दास के मकानों में दरारें पड़ गई है.

वीडियो

भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन से निचार उषा देवी ऐतिहासिक मंदिर को भी खतरा बना हुआ है. समय रहते पुख्ता कदम नहीं उठाए जाने पर मन्दिर सहित और भी कई रिहायशी घर भूस्खलन की चपेट में आ सकते है.

houses damaged due to heavy rain in nichar kinnaur
निचार में भारी बारिश से कई मकान क्षतिग्रस्त

घटना के सामने आने पर एसडीएम निचार मनमोहन सिंह समेत पंचायत प्रतिनिधियों व राजस्व अधिकारियों ने घटना स्थल का दौरा किया. साथ ही जायजा लेने के बाद चार परिवारों को फौरी राहत के तौर पर पांच, पांच हजार रुपए की राशी दी गई. इसके अलावा चार परिवारों को वन विभाग सहित महिला मंडल के भवन में शिफ्ट किया गया.

ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस को लेकर IGMC अलर्ट, वायरस से संक्रमित लोगों के लिए बनएगी अलग OPD

किन्नौर: दो दिनों की मूसलाधार बारिश ने किन्नौर जिला में चार रिहायशी घरों को उजाड़ दिया, जबकि चार परिवारों के घर सहित निचार की देवी उषा देवी का ऐतिहासिक मंदिर भी खतरे की जद में आ गया है.

पंचायत उप प्रधान निचार एवं सदस्य हिमाचल प्रदेश सोशल जस्टिस एंड एंपायरमेन्ट राज पाल नेगी ने बताया कि दो दिन किन्नौर जिला के निचार क्षेत्र में तेज बारिश के बाद शुक्रवार देर रात निचार पंचायत क्षेत्र के नंगानी बस्ती के वार्ड नंबर 6 में भूस्खलन होने से छेरिंग दावा, शिव लाल, जितेंद्र और शालीग राम का मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि देवी सिंह, बिल्कु राम, प्रेम चंद सहित इंद्र दास के मकानों में दरारें पड़ गई है.

वीडियो

भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन से निचार उषा देवी ऐतिहासिक मंदिर को भी खतरा बना हुआ है. समय रहते पुख्ता कदम नहीं उठाए जाने पर मन्दिर सहित और भी कई रिहायशी घर भूस्खलन की चपेट में आ सकते है.

houses damaged due to heavy rain in nichar kinnaur
निचार में भारी बारिश से कई मकान क्षतिग्रस्त

घटना के सामने आने पर एसडीएम निचार मनमोहन सिंह समेत पंचायत प्रतिनिधियों व राजस्व अधिकारियों ने घटना स्थल का दौरा किया. साथ ही जायजा लेने के बाद चार परिवारों को फौरी राहत के तौर पर पांच, पांच हजार रुपए की राशी दी गई. इसके अलावा चार परिवारों को वन विभाग सहित महिला मंडल के भवन में शिफ्ट किया गया.

ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस को लेकर IGMC अलर्ट, वायरस से संक्रमित लोगों के लिए बनएगी अलग OPD

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.