किन्नौर: हिमाचल प्रदेश के जनजातिय जिले किन्नौर में आज बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने अवतारी व प्रसिद्ध बौद्ध धर्म गुरु लोचा टुलकु रिंबोछे व ज्ञाबुंग टुलकु रिंबोछे से रिकांगपिओ बौद्ध मंदिर में की मुलाकात की. प्रदेश के बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी किन्नौर जिले के दौरे पर मौजूद हैं. ऐसे में उन्होंने आज जिले के रिकांगपिओ स्थित बौद्ध मंदिर में देश के प्रसिद्ध अवतारी बौद्ध धर्म गुरु लोचा टुलकु रिंबोछे व ज्ञाबुंग टुलकु रिंबोछे से भेंट कर आशीर्वाद लिया है.
बौद्ध मंदिर में विकास कार्यों का लिया जायजा: बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने दोनों अवतारी बौद्ध धर्म गुरुओं से मुलाकात करने के बाद मंदिरों के विकास कार्यों जायजा लिया और आम जनमानस के विषय पर चर्चा की. जिले में बौद्ध धर्म के माध्यम से होने वाले शांति कार्यों पर भी बातचीत की. बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने दोनों अवतारी बौद्ध धर्म गुरुओं से आशीर्वाद प्राप्त करने के बाद बौद्ध मंदिर के अंदर हो रहे विकास कार्यों का भी सामान्य जायजा लिया है.
हजारों की संख्या में दर्शनों के लिए पहुंचे लोग: बता दें की इन दिनों देश के प्रसिद्ध दो अवतारी बौद्ध धर्म गुरु, जो किन्नौर जिले से संबध रखते हैं, दोनों रिकांगपिओ में लोगों के बीच दर्शन देने आए हैं. ऐसे में हजारों की संख्या में दोनों गुरुओं के प्रवचन सुनने और आशीर्वाद लेने लोग यहां पहुंच रहे हैं. वहीं, ज्ञाबुंग टुलकु रिंबोछे को अब जिले के रिकांगपिओ बौद्ध मठ का मठाधीश भी नियुक्त किया गया है और अब वे रिकांगपिओ मठ की बागडोर संभालेंगे.
ये भी पढे़ं: 18 साल बाद किन्नौर में मनाया जा रहा आठारो मेला, सोने चांदी के आभूषण पहनकर मंदिर आती हैं महिलाएं