ETV Bharat / state

किन्नौर में 62 प्रतिशत मतदान, बुजुर्ग मतदाताओं में भी दिखा उत्साह - हिमाचल विधानसभा चुनाव

हिमाचल प्रदेश में 68 सीटों के लिए मतदान जारी (Himachal Assembly Election 2022) है. किन्नौर जिले की 1 विधानसभा सीट पर भी मतदाता प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद कर रहे हैं. किन्नौर में मतदान कैसा चल (Kinnaur District Ground Report) रहा है..वोटिंग परसेंटेज क्या है? जानने के लिए पढ़िए ये खबर..

Himachal Assembly Election 2022
Himachal Assembly Election 2022
author img

By

Published : Nov 12, 2022, 8:06 AM IST

Updated : Nov 12, 2022, 7:48 PM IST

किन्नौर: हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जाही है. किन्नौर जिले की एकमात्र विधानसभा सीट पर भी मतदान चल रहा है. यहां माइनस तपमान में लोग वोट डालने अपने घरों से निकले हैं. किन्नौर में 7 बजे तक 62 प्रतिशत मतदान हो चुका है. प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों में से किन्नौर 68 वीं विधानसभा सीट है. यह विधानसभा सीट कई दृष्टि से महत्वपूर्ण है. दरअसल इस जिले के कुछ क्षेत्र चीन सीमा से लगता है.ऐसे में सीमा पार से बॉर्डर पर क्या गतिविधियां चल रही हैं और सीमा पर स्थित गांवों क्या सुविधाएं मिल रही हैं और अभी तक किस तरह की सुविधाएं मुहैया नहीं हो पाई हैं. इसका ख्याल रखना जरूरी है.

किन्नौर जिले के अंतर्गत एक ही विधानसभा क्षेत्र आता है यानी पूरा एक ही विधानसभा क्षेत्र है. जिले में कुल 60194 मतदाता आज अपने मत का प्रयोग करेंगे. प्राप्त आंकड़ों के अनुसार कुल्लू जिले में 29794 महिला और 30400 पुरुष मतदाता हैं. हिमाचल में 68 विधानसभा सीट है. (Himachal Assembly Election 2022)(Election in Himachal)(Political equation in Kinnaur district)(Kinnaur District Ground Report).

किन्नौर में मतदान जारी.

किन्नौर विधानसभा सीट पर 5 उम्मीदवार: किन्नौर विधानसभा सीट पर इस साल चुनावी मैदान में 5 उम्मीदवार हैं . इनमें से भारतीय जनता पार्टी से सूरत नेगी , भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से जगत सिंह नेगी , आम आदमी पार्टी से तरसेम नेगी , बहुजन समाज पार्टी से अनिल कपूर और तेजवंत सिंह नेगी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी दंगल में खड़े हैं.(Himachal Pradesh Election date)(Congress candidate in kinnaur)(BJP candidate in kinnaur).

बुजुर्ग मतदाताओं ने भी किया मतदान.
बुजुर्ग मतदाताओं ने भी किया मतदान.

ये भी पढ़ें: ऐसा हौसला और कहां..जान जोखिम में डालकर बूथों पर पहुंचे मतदान कर्मी, बर्फ के ढेर भी नहीं रोक सके कदम

किन्नौर: हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जाही है. किन्नौर जिले की एकमात्र विधानसभा सीट पर भी मतदान चल रहा है. यहां माइनस तपमान में लोग वोट डालने अपने घरों से निकले हैं. किन्नौर में 7 बजे तक 62 प्रतिशत मतदान हो चुका है. प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों में से किन्नौर 68 वीं विधानसभा सीट है. यह विधानसभा सीट कई दृष्टि से महत्वपूर्ण है. दरअसल इस जिले के कुछ क्षेत्र चीन सीमा से लगता है.ऐसे में सीमा पार से बॉर्डर पर क्या गतिविधियां चल रही हैं और सीमा पर स्थित गांवों क्या सुविधाएं मिल रही हैं और अभी तक किस तरह की सुविधाएं मुहैया नहीं हो पाई हैं. इसका ख्याल रखना जरूरी है.

किन्नौर जिले के अंतर्गत एक ही विधानसभा क्षेत्र आता है यानी पूरा एक ही विधानसभा क्षेत्र है. जिले में कुल 60194 मतदाता आज अपने मत का प्रयोग करेंगे. प्राप्त आंकड़ों के अनुसार कुल्लू जिले में 29794 महिला और 30400 पुरुष मतदाता हैं. हिमाचल में 68 विधानसभा सीट है. (Himachal Assembly Election 2022)(Election in Himachal)(Political equation in Kinnaur district)(Kinnaur District Ground Report).

किन्नौर में मतदान जारी.

किन्नौर विधानसभा सीट पर 5 उम्मीदवार: किन्नौर विधानसभा सीट पर इस साल चुनावी मैदान में 5 उम्मीदवार हैं . इनमें से भारतीय जनता पार्टी से सूरत नेगी , भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से जगत सिंह नेगी , आम आदमी पार्टी से तरसेम नेगी , बहुजन समाज पार्टी से अनिल कपूर और तेजवंत सिंह नेगी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी दंगल में खड़े हैं.(Himachal Pradesh Election date)(Congress candidate in kinnaur)(BJP candidate in kinnaur).

बुजुर्ग मतदाताओं ने भी किया मतदान.
बुजुर्ग मतदाताओं ने भी किया मतदान.

ये भी पढ़ें: ऐसा हौसला और कहां..जान जोखिम में डालकर बूथों पर पहुंचे मतदान कर्मी, बर्फ के ढेर भी नहीं रोक सके कदम

Last Updated : Nov 12, 2022, 7:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.