शिमला: जिला किन्नौर में नाथपा के पास एनएच-5 पर बड़ी चट्टानें गिरने से यातायात बंद हो गया है. एनएच बंद होने से कई वाहन फंस गए हैं. एनएच पर वाहनों की आवाजाही रविवार देर रात एक बजे से बंद है.
एनएच बंद होने की सूचना मिलते ही सोमवार सुबह पीडब्ल्यूडी ने सड़क बहाली का काम शुरू कर दिया है. जानकारी के अनुसार भारी बर्फबारी के कारण एनएच पर भूस्खलन हुआ है, जिससे पहाड़ी खिसक कर एनएच पर आ गिरी.
विभाग की टीम एनएच को बहाल करने में जुट गई है, लेकिन बड़ी चट्टानें होने के कारण बहाली कार्य में समय लग रहा है. विभाग के एसडीओ का कहना है कि रविवार को एनएच पर पहाड़ी गिरने से यातायात बंद हुआ है. उन्होंने कहा कि जल्द ही यातायात के लिए सड़क बहाल हो जाएगी.