ETV Bharat / state

किन्नौर में नाथपा के पास NH-5 पर दरकी पहाड़ी, वाहनों की आवाजाही बंद

भारी बर्फबारी के चलते एनएच पर हुआ भुस्खलन

किन्नौर में एनएच 5 पर गिरी पहाड़ी.
author img

By

Published : Feb 11, 2019, 12:55 PM IST

शिमला: जिला किन्नौर में नाथपा के पास एनएच-5 पर बड़ी चट्टानें गिरने से यातायात बंद हो गया है. एनएच बंद होने से कई वाहन फंस गए हैं. एनएच पर वाहनों की आवाजाही रविवार देर रात एक बजे से बंद है.

किन्नौर में एनएच 5 पर गिरी पहाड़ी.
undefined

एनएच बंद होने की सूचना मिलते ही सोमवार सुबह पीडब्ल्यूडी ने सड़क बहाली का काम शुरू कर दिया है. जानकारी के अनुसार भारी बर्फबारी के कारण एनएच पर भूस्खलन हुआ है, जिससे पहाड़ी खिसक कर एनएच पर आ गिरी.

किन्नौर में एनएच 5 पर गिरी पहाड़ी.
किन्नौर में एनएच 5 पर गिरी पहाड़ी.
undefined

विभाग की टीम एनएच को बहाल करने में जुट गई है, लेकिन बड़ी चट्टानें होने के कारण बहाली कार्य में समय लग रहा है. विभाग के एसडीओ का कहना है कि रविवार को एनएच पर पहाड़ी गिरने से यातायात बंद हुआ है. उन्होंने कहा कि जल्द ही यातायात के लिए सड़क बहाल हो जाएगी.

शिमला: जिला किन्नौर में नाथपा के पास एनएच-5 पर बड़ी चट्टानें गिरने से यातायात बंद हो गया है. एनएच बंद होने से कई वाहन फंस गए हैं. एनएच पर वाहनों की आवाजाही रविवार देर रात एक बजे से बंद है.

किन्नौर में एनएच 5 पर गिरी पहाड़ी.
undefined

एनएच बंद होने की सूचना मिलते ही सोमवार सुबह पीडब्ल्यूडी ने सड़क बहाली का काम शुरू कर दिया है. जानकारी के अनुसार भारी बर्फबारी के कारण एनएच पर भूस्खलन हुआ है, जिससे पहाड़ी खिसक कर एनएच पर आ गिरी.

किन्नौर में एनएच 5 पर गिरी पहाड़ी.
किन्नौर में एनएच 5 पर गिरी पहाड़ी.
undefined

विभाग की टीम एनएच को बहाल करने में जुट गई है, लेकिन बड़ी चट्टानें होने के कारण बहाली कार्य में समय लग रहा है. विभाग के एसडीओ का कहना है कि रविवार को एनएच पर पहाड़ी गिरने से यातायात बंद हुआ है. उन्होंने कहा कि जल्द ही यातायात के लिए सड़क बहाल हो जाएगी.


ताकि जवानों को रोहतांग दर्रे में ठंड न हो
राधा एनजीओ ने बीआरओ के जवानों को बांटे गर्म टोपियां व जुराब
कुल्लू
  राधा एनजीओ की अध्यक्षा सुदर्शना ठाकुर ने सीमा सड़क संगठन के जवानों के लिए अपने हाथों बनी चालीस लाहुली जुराब और टोपियां भेंट की हैं।सुदर्शना का कहना है कि सीमा सड़क संगठन के अधिकारी, जवान और मजदूर हमारे देश के साथ साथ हमारे सीमावर्ती इलाकों के लिए सड़कें बनाते हैं तथा सर्दियों में सड़कों से औसतन दस से बीस फुट वर्फ़ भी माईनस तीस डिग्री सेंटीग्रेट में काम करते हैं। ऐसे में उन्होंने देश के कोने कोने से अपनी ड्यूटी निभाने वाले जवानों के लिए अपने तरफ से भेंट स्वरूप टोपियां और जुराबें भेंट की हैं। सुदर्शना का कहना है कि ग्रेफ के लोग हमारे अपने भाई जैसे है। मैं हमेशा इनके संघर्ष को अखबारों तथा टीवी और सोशल मीडिया में देखती हूँ। ठंड में काम करना कितना मुश्किल होता है मैं समझ सकती हूं। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा ग्रेफ के लोगों का धन्यवाद करती हूं कि इनके बजह से हमारे लाइफ लाइन सड़कों का निर्माण अच्छा होता है। उधर प्रेम ठाकुर, कल्पना ठाकुर, मीरा आचार्य, रानी सीमा, पन्नालाल,रेणु नेगी सुरेन्द्र सेन तथा कृष्णा टशी पलमो का कहना है कि सुदर्शना ठाकुर का प्रयास सराहनीय है। प्रसिद्ध बुनकर सुखदयाल का कहना है कि सुदर्शना वास्तव में समाज मे उत्कृष्ट कार्य कर रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.