ETV Bharat / state

देव स्थान ने बढ़ाया मदद का हाथ, उरणी देवता बद्री नारायण ने सीएम राहत कोष में दिए 3 लाख - धार्मिक स्थानों कर रहे कोरोना में मदद

धार्मिक स्थान भले ही बंद हो, लेकिन मंदिर समितियां लगातार कोरोना से प्रशासन को जंग लड़ने के लिए दान देकर सहायता कर रही है. उरणी देवता बद्री नारायण ने 3 लाख रुपए की सहायता की है.

Helped in Corona doing religious places, gave aid of 3 lakhs in Kinnaur
किन्नौर में 3 लाख की सहायता राशि दी
author img

By

Published : Apr 16, 2020, 8:50 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिले में इन दिनों कोरोना वायरस से लड़ने वाले वीरो और मरीजों के लिए देव स्थान भी सामने आ रहे हैं. जिले के उरणी देवता बद्री नारायण ने भी आज अपने मन्दिर कारदारों को 3 लाख की सहायता राशि प्रशासन को सौंपने के आदेश दिए हैं. जिस पर मन्दिर कारदारों ने उपायुक्त गोपालचन्द को इस राशि को नकद सौंपकर मुख्यमंत्री राहत कोष में भेजा है.

वीडियो
इस बारे में उपायुक्त गोपालचन्द ने कहा कि किन्नौर के देवी देवताओं के आशीर्वाद से जिले में राहत कोष की कमी नही आ रही है. अबतक कोठी माता चण्डिका,
सांगला बेरिंग नाग और उरणी देवता बद्री नारायण मंदिर की समितियों ने कोरोना से जंग के लिए सहायता करने के लिए राशि दी है. जिसका वे सभी देवी देवताओं और मन्दिर समितियों का स्वागत करते हैं. अब तक सभी देवी देवताओं ने 4,52111 रुपये का अंशदान सरकार के खजाने में सहायता राशि के रूप में दिया है.
बता दें कि यहां कोरोना का एक भी सन्दिग्ध नहीं पाया गया है, लेकिन प्रदेश में जिस प्रकार से कोरोना के मरीजो की संख्या बढ़ रही है उसको देखते हुए किन्नौर भी प्रदेश के साथ कोरोना जंग में अपनी भागीदारी निभा रहा है.

देव स्थान ने बढ़ाया मदद का हाथ, उरणी देवता बद्री नारायण ने सीएम राहत कोष में दिए 3 लाख

किन्नौर: जनजातीय जिले में इन दिनों कोरोना वायरस से लड़ने वाले वीरो और मरीजों के लिए देव स्थान भी सामने आ रहे हैं. जिले के उरणी देवता बद्री नारायण ने भी आज अपने मन्दिर कारदारों को 3 लाख की सहायता राशि प्रशासन को सौंपने के आदेश दिए हैं. जिस पर मन्दिर कारदारों ने उपायुक्त गोपालचन्द को इस राशि को नकद सौंपकर मुख्यमंत्री राहत कोष में भेजा है.

वीडियो
इस बारे में उपायुक्त गोपालचन्द ने कहा कि किन्नौर के देवी देवताओं के आशीर्वाद से जिले में राहत कोष की कमी नही आ रही है. अबतक कोठी माता चण्डिका,
सांगला बेरिंग नाग और उरणी देवता बद्री नारायण मंदिर की समितियों ने कोरोना से जंग के लिए सहायता करने के लिए राशि दी है. जिसका वे सभी देवी देवताओं और मन्दिर समितियों का स्वागत करते हैं. अब तक सभी देवी देवताओं ने 4,52111 रुपये का अंशदान सरकार के खजाने में सहायता राशि के रूप में दिया है.
बता दें कि यहां कोरोना का एक भी सन्दिग्ध नहीं पाया गया है, लेकिन प्रदेश में जिस प्रकार से कोरोना के मरीजो की संख्या बढ़ रही है उसको देखते हुए किन्नौर भी प्रदेश के साथ कोरोना जंग में अपनी भागीदारी निभा रहा है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.