किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ में सर्दियों में मरीजों के ठंड से बचाव के लिए क्षेत्रीय चिकित्सालय प्रबंधन ने सभी व्यवस्थाएं कर दी है.
इस बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी किन्नौर पदम नेगी ने कहा कि इस साल सर्दियों में मरीजों के वार्ड में ठंड को देखते हुए सभी कमरों में लकड़ी की पैडलिंग की गई है. वहीं, सभी मरीजों के वार्डों में केरोहिटर व इलेक्ट्रॉनिक हीटर भी दिए गए हैं, जिससे मरीजों का अब ठंड से बचाव हो रहा है.
पदम नेगी ने कहा कि इससे पहले चिकित्सालय में सेंटर हीटिंग प्वाइंट की व्यवस्था होती थी, लेकिन किन्नौर में सर्दियों के दौरान बिजली नहीं रहती है ऐसे में सेंटर हीटिंग पॉइंट का काम बंद हो जाता है. इसके बदले चिकित्सालय प्रबंधन ने सभी स्टाफ रूम व मरीजों को केरोहिटर व पिल्लर हीटर दे दिए हैं.
वहीं महिलाओं के प्रसव के लिए स्पेशल वार्ड में केरोहिटर के साथ एयर कंडीशनर की व्यवस्था की गई है जिससे प्रसव के दौरान महिलाओं को दिक्कत न हो.
ये भी पढ़ें: MC शिमला ने बुलाया स्पेशल हाउस, आयुक्त को पुलिस सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग