ETV Bharat / state

किन्नौर: चारंग में स्वास्थ्य विभाग ने लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर, ग्रामीणों का किया हेल्थ चेकअप - रोगियों की जांच

चारंग में स्वास्थ्य विभाग एवं आयुर्वेदिक विभाग ने भारी शीत लहर के बीच नशे के दुष्परिणामों बारे जागरूक करने के लिए एक माह तक चलाये जा रहे विशेष नशा निवारण अभियान के तहत एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया.

Health department and Ayurvedic department set up free medical camp in Charang
author img

By

Published : Nov 19, 2019, 1:35 AM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के दुर्घम एवं सीमावती गांव चारंग में स्वास्थ्य विभाग एवं आयुर्वेदिक विभाग ने भारी शीत लहर के बीच नशे के दुष्परिणामों बारे जागरूक करने के लिए एक माह तक चलाये जा रहे विशेष नशा निवारण अभियान के तहत एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया.

Health department and Ayurvedic department set up free medical camp in Charang, जनजातीय जिला किन्नौर, चारंग में स्वास्थ्य विभाग और आयुर्वेदिक विभाग ने लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर, नोडल ऑफिसर डॉ. कवि राज, निःशुल्क दवा, रोगियों की जांच, ईटीवी भारत
किन्नौर: चारंग में स्वास्थ्य विभाग और आयुर्वेदिक विभाग ने लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर

स्वास्थ्य के विभाग नोडल ऑफिसर डॉ. कवि राज के नेतृत्व में चिकित्सकों व पेरामेडिकल स्टाफ के दल ने ग्राम पंचायत चारंग, कुन्नू के 84 लोगों की चिकित्सा जांच की और रोगियों को निःशुल्क दवा वितरित की गई.

Health department and Ayurvedic department set up free medical camp in Charang, जनजातीय जिला किन्नौर, चारंग में स्वास्थ्य विभाग और आयुर्वेदिक विभाग ने लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर, नोडल ऑफिसर डॉ. कवि राज, निःशुल्क दवा, रोगियों की जांच, ईटीवी भारत
किन्नौर: चारंग में स्वास्थ्य विभाग और आयुर्वेदिक विभाग ने लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर
डॉ. कवि राज ने बताया कि इस दौरान आंखों के 32 रोगियों की जांच की गई. जिनमें दो रोगियों में मोतियां बिंद और16 रोगियों में दृष्टि दोष पाया गया. वहीं, 76 रोगियों की शुगर जांच भी की गई जिसमें 5 रोगियों का शुगर 140 से अधिक पाया गया.

ये भी पढ़ें- सरकार के 2 साला जश्न में अमित शाह और नड्डा को निमंत्रण देने दिल्ली जाएंगे सीएम जयराम

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के दुर्घम एवं सीमावती गांव चारंग में स्वास्थ्य विभाग एवं आयुर्वेदिक विभाग ने भारी शीत लहर के बीच नशे के दुष्परिणामों बारे जागरूक करने के लिए एक माह तक चलाये जा रहे विशेष नशा निवारण अभियान के तहत एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया.

Health department and Ayurvedic department set up free medical camp in Charang, जनजातीय जिला किन्नौर, चारंग में स्वास्थ्य विभाग और आयुर्वेदिक विभाग ने लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर, नोडल ऑफिसर डॉ. कवि राज, निःशुल्क दवा, रोगियों की जांच, ईटीवी भारत
किन्नौर: चारंग में स्वास्थ्य विभाग और आयुर्वेदिक विभाग ने लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर

स्वास्थ्य के विभाग नोडल ऑफिसर डॉ. कवि राज के नेतृत्व में चिकित्सकों व पेरामेडिकल स्टाफ के दल ने ग्राम पंचायत चारंग, कुन्नू के 84 लोगों की चिकित्सा जांच की और रोगियों को निःशुल्क दवा वितरित की गई.

Health department and Ayurvedic department set up free medical camp in Charang, जनजातीय जिला किन्नौर, चारंग में स्वास्थ्य विभाग और आयुर्वेदिक विभाग ने लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर, नोडल ऑफिसर डॉ. कवि राज, निःशुल्क दवा, रोगियों की जांच, ईटीवी भारत
किन्नौर: चारंग में स्वास्थ्य विभाग और आयुर्वेदिक विभाग ने लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर
डॉ. कवि राज ने बताया कि इस दौरान आंखों के 32 रोगियों की जांच की गई. जिनमें दो रोगियों में मोतियां बिंद और16 रोगियों में दृष्टि दोष पाया गया. वहीं, 76 रोगियों की शुगर जांच भी की गई जिसमें 5 रोगियों का शुगर 140 से अधिक पाया गया.

ये भी पढ़ें- सरकार के 2 साला जश्न में अमित शाह और नड्डा को निमंत्रण देने दिल्ली जाएंगे सीएम जयराम

Intro:किन्नौर के सबसे दुर्गम क्षेत्र चारंग गाँव मे स्वास्थ्य विभाग व आयुर्वेद विभाग ने मिलकर लगाया स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर,शिविर में सेकड़ो ग्रामीणों की डाक्टरो ने की जांच।



Body:किन्नौर जिला के दुर्घम एवं सीमावती गांव चारंग में स्वास्थ्य विभाग एवं आयुर्वेदिक विभाग ने भारी शीत लहर के बीच नशे के दुष्परिणामों बारे जागरूक करने के लिए एक माह तक चलाये जा रहे विशेष नशा निवारण अभियान के तहत एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया ।

Conclusion:स्वास्थ्य के विभाग के नोडल आॅफिसर डाॅ0 कवि राज के नेतृव्य में चिकित्सको व पेरामेडिकल स्टाफ के दल ने ग्राम पंचायत चारंग, कुन्नू के 84 लोगो की चिकित्सा जांच की तथा रोगियों को निःशुल्क दवा वितरित की गई । डाॅ कवि राज ने बताया कि इस दौरान आॅखों के 32 रोगियो की जांच की गई जिनमें दो रोगियों में मोतियां बिन्द तथा 16 रोगियो में दृष्टि दोष पाया गया । इस अवसर पर 76 रोगियो की शुगर जांच भी की गई जिसमें 5 रोगियो का शुगर 140 से अधिक पाया गया । इस दौरान चिकित्सको द्वारा रोगियों के बी.पी. की भी जांच की गई ।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.