किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में बीती रात से बर्फबारी का दौर जारी है. बर्फबारी से कल्पा के तहत रल्ली गांव के समीप नाले में ग्लेशियर आने से एनएच-5 अवरुद्ध हो गया है. इसके चलते सड़क के दोनों ओर सैकड़ों यात्री फंसे हुए हैं.
बता दें कि बीती रात ही जिला के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हुई थी, जिसके बाद पहाड़ों से ग्लेशियर का खतरा बना हुआ है. लंबे समय से जिला के नदी-नालों में ग्लेशियर निचले क्षेत्रों में नहीं आया था लेकिन अब रल्ली नाले में ग्लेशियर उतरने से लोगों को सावधानियां बरतनी होगी.
रल्ली नाले में ग्लेशियर की काफी मोटी परत बैठ गई है, जिसे हटाना एनएच विभाग के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. ग्लेशियर से रल्ली गांव में किसी जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए यहां