ETV Bharat / state

किन्नौर में गृहिणी सुविधा योजना का लोगों ने उठाया लाभ, 379 लाभार्थियों को बांटे निशुल्क गैस कनेक्शन - खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग

खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से जिले की निचार तहसील की 18 पंचायतों के 379 लाभार्थियो को निशुल्क गैस क्नैक्शन वितरित किए गए.

free gas connection distributed in kinnaur
किन्नौर में गृहिणी सुविधा योजना का लोगों ने उठाया लाभ, 379 लाभार्थियों को बांटे निशुल्क गैस कनेक्शन
author img

By

Published : Dec 21, 2019, 11:02 AM IST

किन्नौर: हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत जिला की निचार तहसील के लाभार्थियों को गैस क्नैक्शन वितरित किए गए. खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से लोगों को निशुल्क गैस क्नैक्शन बांटे गए.

खाद्य नागरिक आपूर्ति मामले के नियंत्रक शैलेष हितेषी ने बताया कि गत दिवस विभाग द्वारा भावानगर में लाभार्थियों को हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत निशुल्क रसोई गैस क्नैक्शन प्रदान करने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था.

बता दें कि इस कार्यक्रम में जिले की निचार तहसील की 18 पंचायतों के 379 लाभार्थियो को निशुल्क गैस क्नैक्शन वितरित किए गए. लोगों को इस योजना से मिले गैस कनेक्शन के बाद अब धुंए से मुक्ति मिलेगी.

ये भी पढे़ं: नवनियुक्त दून भाजपा मंडल की मासिक बैठक का आयोजन, आगामी कार्यक्रमों को लेकर की चर्चा

किन्नौर: हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत जिला की निचार तहसील के लाभार्थियों को गैस क्नैक्शन वितरित किए गए. खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से लोगों को निशुल्क गैस क्नैक्शन बांटे गए.

खाद्य नागरिक आपूर्ति मामले के नियंत्रक शैलेष हितेषी ने बताया कि गत दिवस विभाग द्वारा भावानगर में लाभार्थियों को हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत निशुल्क रसोई गैस क्नैक्शन प्रदान करने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था.

बता दें कि इस कार्यक्रम में जिले की निचार तहसील की 18 पंचायतों के 379 लाभार्थियो को निशुल्क गैस क्नैक्शन वितरित किए गए. लोगों को इस योजना से मिले गैस कनेक्शन के बाद अब धुंए से मुक्ति मिलेगी.

ये भी पढे़ं: नवनियुक्त दून भाजपा मंडल की मासिक बैठक का आयोजन, आगामी कार्यक्रमों को लेकर की चर्चा

Intro:किन्नौर न्यूज़।

किन्नौर के निचार तहसील के 18 पंचायतो में 379 लाभार्थियों को निशुल्क गैस कनेक्शन किये आबंटित।

किन्नौर-प्रदेश सरकार की महत्वंकाक्षी योजना हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के अन्तर्गत किन्नौर जिला की निचार तहसील के लाभार्थियों को खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा निःशुल्क गैस क्नैक्शन वितरित किये गये ।


Body:जिला नियन्त्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले शैलेष हितेषी ने बताया कि गत दिवस विभाग द्वारा भाबानगर में लाभार्थियों को हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत निःशुल्क रसोई गैस क्नैक्शन प्रदान करने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Conclusion:इस कार्यक्रम में जिले की निचार तहसील की 18 पंचायतों के 379 लाभार्थियो को निःशुल्क गैस क्नैक्शन वितरित किये गये और लोगों में इस योजना से मिले गैस कनेक्शन के बाद अब धुंए से मुक्ति मिलेगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.