ETV Bharat / state

बर्फबारी से किन्नौर के कई गांवों की बिजली गुल, SDM ने कही ये बात - बर्फबारी के बाद से किन्नौर के कई गांवों की बिजली गुल

जनजातीय जिला किन्नौर के ऊपरी क्षेत्र सुमरा, लियो, नाको, मलिंग,कुनोचारनग, छितकुल, चुलिंग, हांगो, शलखर, सुमरा में पिछले कई दिनों से लोग अंधेरे में रहने पर मजबूर हैं. जिसके चलते इन क्षेत्रों के लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. किन्नौर में बर्फबारी के बाद अब बिना बिजली के लोगों के कई काम प्रभावित हो रहे हैं. लोगों से सम्पर्क करना मुश्किल है दूरदराज क्षेत्रों में बिना बिजली के लोगों के मोबाइल बन्द है जिसके चलते लोगों से संपर्क करना मुश्किल हो गया है.

Electricity problem in many villages of Kinnaur after snowfall, बर्फबारी के बाद से किन्नौर के कई गांवों की बिजली गुल
बर्फबारी से किन्नौर के कई गांवों की बिजली गुल
author img

By

Published : Jan 20, 2020, 7:17 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में बर्फबारी के बाद हालात काफी गम्भीर हैं. बिजली, पानी, सड़क की समस्या आम हो चुकी है. ऐसे में लोग हर वर्ष इस तरह की समस्याओं से गुजरते रहते हैं, लेकिन इस वर्ष बर्फबारी लगातार हो रही है और थमने का नाम नहीं ले रही. अभी भी कई ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को रात को बिना बिजली के अंधेरे में रहना पड़ रहा है.

बता दें कि जिला के ऊपरी क्षेत्र सुमरा, लियो, नाको, मलिंग,कुनोचारनग, छितकुल, चुलिंग, हांगो, शलखर, सुमरा में पिछले कई दिनों से लोग अंधेरे में रहने पर मजबूर हैं. जिसके चलते इन क्षेत्रों के लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. किन्नौर में बर्फबारी के बाद अब बिना बिजली के लोगों के कई काम प्रभावित हो रहे हैं. लोगों से सम्पर्क करना मुश्किल है दूरदराज क्षेत्रों में बिना बिजली के लोगों के मोबाइल बन्द हैं और लोगों का जनजीवन अस्तव्यस्त चल रहा है.

वीडियो.

वहीं, इस बारे में एसडीएम कल्पा अवनिन्द्र शर्मा ने कहा कि बर्फबारी में जिला के कई क्षेत्रों में बिजली के खम्बों व तारों के टूटने का मामला सामने आया है जिसे विद्युत विभाग बर्फबारी में भी बहाली में जुटा हुआ है. अब तक किन्नौर के 80 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्रों को बिजली बहाल कर दी गई है.

ये भी पढ़ें- JP नड्डा बने BJP के नए 'शहंशाह', जानें अध्यक्ष बनने के बाद क्या बोले

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में बर्फबारी के बाद हालात काफी गम्भीर हैं. बिजली, पानी, सड़क की समस्या आम हो चुकी है. ऐसे में लोग हर वर्ष इस तरह की समस्याओं से गुजरते रहते हैं, लेकिन इस वर्ष बर्फबारी लगातार हो रही है और थमने का नाम नहीं ले रही. अभी भी कई ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को रात को बिना बिजली के अंधेरे में रहना पड़ रहा है.

बता दें कि जिला के ऊपरी क्षेत्र सुमरा, लियो, नाको, मलिंग,कुनोचारनग, छितकुल, चुलिंग, हांगो, शलखर, सुमरा में पिछले कई दिनों से लोग अंधेरे में रहने पर मजबूर हैं. जिसके चलते इन क्षेत्रों के लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. किन्नौर में बर्फबारी के बाद अब बिना बिजली के लोगों के कई काम प्रभावित हो रहे हैं. लोगों से सम्पर्क करना मुश्किल है दूरदराज क्षेत्रों में बिना बिजली के लोगों के मोबाइल बन्द हैं और लोगों का जनजीवन अस्तव्यस्त चल रहा है.

वीडियो.

वहीं, इस बारे में एसडीएम कल्पा अवनिन्द्र शर्मा ने कहा कि बर्फबारी में जिला के कई क्षेत्रों में बिजली के खम्बों व तारों के टूटने का मामला सामने आया है जिसे विद्युत विभाग बर्फबारी में भी बहाली में जुटा हुआ है. अब तक किन्नौर के 80 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्रों को बिजली बहाल कर दी गई है.

ये भी पढ़ें- JP नड्डा बने BJP के नए 'शहंशाह', जानें अध्यक्ष बनने के बाद क्या बोले

Intro:किन्नौर न्यूज़।

किन्नौर में बर्फभारी के दौरान बिजली हो रही घुल,एसडीएम कल्पा बोले किन्नौर के 80 प्रतिशत इलाको में बिजली बहाल।

किन्नौर-जनजातीय जिला किन्नौर में बर्फभारी के बाद हालात काफी गम्भीर है बिजली,पानी,सड़क की समस्या आम हो चुकी है ऐसे में लोग हर वर्ष इस तरह की समस्याओं से गुजरते रहते है लेकिन इस वर्ष बर्फभारी लगातार हो रही है और थमने का नाम नही ले रही है और अभी भी कई ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को रात को बिना बिजली के अंधेरे में रहना पड़ रहा है।




Body:बता दे कि जिला के ऊपरी क्षेत्र सुमरा,लियो,नाको,मलिंग, कुनोचारनग,छितकुल,चुलिंग,हांगो,शलखर,सुमरा में में पिछले कई दिनों से लोग अंधेरे में रहने पर मजबूर है जिसके चलते इन क्षेत्रों के लोगो को कई दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है किन्नौर में बर्फभारी के बाद अब बिना बिजली के लोगो के कई काम प्रभावित हो रहे है लोगो से सम्पर्क करना मुश्किल है दूरदराज क्षेत्रों में बिना बिजली के लोगो के मोबाइल बन्द है और लोगो का जनजीवन अस्तव्यस्त चल रहा है।




Conclusion:वही इस बारे में एसडीएम कल्पा अवनिन्दर शर्मा ने कहा कि बर्फभारी में जिला के कई क्षेत्रों में बिजली के खम्बो व तारो के टूटने का मामला सामने आया है जिसे विद्युत विभाग बर्फभारी में भी बहाली के लिए काम कर रहा है और अब किंन्नौर के 80 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्रो को बिजली बहाल कर दी गयी है।

बाईट--अवनिन्दर शर्मा--एसडीए कल्पा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.