किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में बर्फबारी के बाद हालात काफी गम्भीर हैं. बिजली, पानी, सड़क की समस्या आम हो चुकी है. ऐसे में लोग हर वर्ष इस तरह की समस्याओं से गुजरते रहते हैं, लेकिन इस वर्ष बर्फबारी लगातार हो रही है और थमने का नाम नहीं ले रही. अभी भी कई ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को रात को बिना बिजली के अंधेरे में रहना पड़ रहा है.
बता दें कि जिला के ऊपरी क्षेत्र सुमरा, लियो, नाको, मलिंग,कुनोचारनग, छितकुल, चुलिंग, हांगो, शलखर, सुमरा में पिछले कई दिनों से लोग अंधेरे में रहने पर मजबूर हैं. जिसके चलते इन क्षेत्रों के लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. किन्नौर में बर्फबारी के बाद अब बिना बिजली के लोगों के कई काम प्रभावित हो रहे हैं. लोगों से सम्पर्क करना मुश्किल है दूरदराज क्षेत्रों में बिना बिजली के लोगों के मोबाइल बन्द हैं और लोगों का जनजीवन अस्तव्यस्त चल रहा है.
वहीं, इस बारे में एसडीएम कल्पा अवनिन्द्र शर्मा ने कहा कि बर्फबारी में जिला के कई क्षेत्रों में बिजली के खम्बों व तारों के टूटने का मामला सामने आया है जिसे विद्युत विभाग बर्फबारी में भी बहाली में जुटा हुआ है. अब तक किन्नौर के 80 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्रों को बिजली बहाल कर दी गई है.
ये भी पढ़ें- JP नड्डा बने BJP के नए 'शहंशाह', जानें अध्यक्ष बनने के बाद क्या बोले