किन्नौर: जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में मंगलवार को पांच दिवसीय जिला स्तरीय दिव्यांग पैरा स्पोर्ट्स का आगाज (Divyang Para Sports in Reckong Peo of Kinnaur) हुआ. जिसमें जिला भर के दो दर्जन दिव्यांग खिलाड़ियों ने शिरकत की. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस मीडिया पैनलिस्ट डॉ. सूर्या बोरस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहे. इस प्रतियोगिता में जो खिलाड़ी अव्वल आएगा, उसका चयन 15 जनवरी को हमीरपुर में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए होगा.
दिव्यांग एसोसिएशन किन्नौर (Divyang Association Kinnaur) के अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार ने कहा कि वर्ष 2022 में आयोजित राज्यस्तरीय दिव्यांग प्रतियोगिता में किन्नौर के खिलाड़ियों ने पैरा स्पोर्ट्स में 18 मेडल्स हासिल किए थे और हमारा लक्ष्य वर्ष 2024 में आयोजित होने वाली पैरा ओलंपिक खेलों में जिला व देश के लिए मेडल्स हासिल करना है.(Divyang Para Sports organized in Kinnaur).
इस दौरान बतौर मुख्यातिथि कार्यक्रम में पहुंचे डॉ. सूर्या बोरस ने कहा कि हिमाचल में अब स्वर्णिम युग शुरू हो गया है. नई सरकार अब समाज के हर वर्ग के लिए कार्य करेगी. हमें विश्वास है कि सरकार प्रदेश के दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए अलग से खेल नीति के तहत कार्य कर दिव्यांग खिलाड़ियों के उत्थान के लिए काम करेगी.
ये भी पढे़ं: शिमला की 28 साल की युवती से चंडीगढ़ में गैंगरेप, जॉब के लिए आई थी पीड़िता