किन्नौर: जिला के पूह खण्ड के तहत रिब्बा गांव में इन दिनों बादरंग सोंगा यानि बादों का मेला मनाया जा रहा है. इस मेले में स्थानीय ग्रामीण महिलाएं और पुरुष रिब्बा गांव से करीब दस हजार की ऊंचाई पर मौजूद कंडे पहाड़ियों तक पैदल चलकर जाते हैं. पहाड़ी पर पहुंचने पर गुप्त देवी देवताओं की पूजा कर ढोल नगाड़ों से मेले का आगाज किया जाता है.
इस मेले में स्थानीय महिलाएं पारंपरिक वेषभूषा में किन्नौर के पुराने रीति रिवाज से मेहमानों का स्वागत करते हैं. इस मेले में सूखे मेवे, चिलटे, फाफड़ा की सब्जी और अन्य कई खाद्य प्रदार्थ खाये जाते हैं. इसके बाद सभी पुरुष व महिलाएं बैठकर देवी देवताओं को खुश करने के लिए उनके गीतों को गाते हैं.
ये भी पढ़े- शिमला के चौड़ा मैदान में स्टेट म्यूजियम के पास गिरा डंगा, घरों में घुसा मलबा
बता दें कि इस मेले के दौरान रिब्बा के ग्रामीण जिसमें सिर्फ पुरुष पहाड़ों से दस हजार फीट की ऊंचाई पर पाए जाने वाले ब्रह्म कमल नामक फूल को लाकर दूसरे दिन रिब्बा गांव के देवता कासुराजस को भेंट करते हैं.