किन्नौर: वन अधिकार अधिनियम-2006 के तहत जिले के पूह उपमंडल के मालिंग गांव के 5 लाभार्थियों को एफआरए के तहत मिलने वाली भूमि के पट्टे प्रदान किए (Land lease distributed in Kinnaur)गए.उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने आज पट्टे प्रदान किए.इस दौरान मालिंग गांव के छैरिंग नोडूप, रिंगजिन छोडूप, पदमा डेचन, शेराब ग्याचो व प्रेम सिंह को पट्टे वितरित किए गए.उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने बताया जिले के लिए आज का दिन ऐतिहासिक रहा. करीब 16 वर्षों से एफआरए के तहत भू-पट्टे मिलने का इंतजार कर रहे थे.
प्रदेश सरकार ने जिले के लोगों की मांग पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जिला स्तरीय समिति को इस पर शीघ्र निर्णय लेने के निर्देश दिए थे ,जिसकी बदौलत आज 5 पात्र लाभार्थियों को पट्टे प्रदान किए गए. उन्होंने कहा कि वन अधिकार अधिनियम-2006 के तहत ग्राम व उपमंडल स्तर पर कमेटियों का गठन किया गया था. जिला स्तरीय कमेटी ने 5 पात्र व्यक्तियों को पट्टे प्रदान करने का निर्णय लिया. इन पांचों द्वारा सभी प्रकार की औपचारिकताएं पूर्ण की गई.
निकट भविष्य में ऐसे अन्य सभी मामलों में जिन्होंने सभी प्रकार की औपचारिकताएं पूर्ण करी होंगी. उन्हें भी पट्टे प्रदान किए जाएंगे.पंचायत समिति के सदस्य पदम दोरजे ने भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और उपायुक्त आबिद हुसैन का आभार माना.जिला परिषद अध्यक्ष निहाल चारस, जिला परिषद सदस्य शांता कुमार आदि ने आभार सीएम जयराम का आभारा माना.
ये भी पढ़ें :शिमला में तिरंगा यात्रा निकालकर SFJ की धमकी का दिया जवाब, विक्रमादित्य सिंह ने कही ये बात