ETV Bharat / state

किन्नौर में ग्लेशियर में दबे तीसरे जवान का शव बरामद, 3 अन्य के लिए सर्च ऑपरेशन जारी - नमज्ञा डोगरी

ग्लेशियर में दबे तीसरे जवान का शव 13वें दिन बरामद. अभी भी बर्फ में दबे हैं तीन जवान. युद्धस्तर पर जारी है सर्च ऑपरेशन.

ग्लेशियर में जारी सर्च ऑपरेशन
author img

By

Published : Mar 4, 2019, 7:18 PM IST

शिमला: किन्नौर जिला की पुह तहसील के नमज्ञा डोगरी में ग्लेशियर में दबे चार जवानों में से एक और का शव बरामद किया गया है. जवान की पहचान वेस्ट बंगाल के बिनागुरी के रहने वाले जवान गोविंद छेत्री के रूप में हुई है.

search operation in glacier
ग्लेशियर में जारी सर्च ऑपरेशन

जनजातीय जिला किन्नौर के नमज्ञा डोगरी में 13वें दिन चलाए गए सर्च ऑपरेशन में एक और जवान का शव बरामद किया गया. अभी भी बर्फ में तीन जवान दबे हुए हैं. जिन्हें ढूंढ निकालने के लिए युद्ध स्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. बता दें 2 मार्च को भी सोलन जिला के नालागढ़ के रहने वाले जवान राजेश ऋषि का शव बरामद किया गया था. जिनका रविवार को उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया. सोमवार को 13वें दिन आर्मी, आईटीबीपी व अन्य रेस्कयू टीम ने एक और जवान का शव ग्लेशियर से निकाला है.

बता दें कि पुह उपमंडल के नमज्ञा डोगरी नाम की जगह पर बुधवार 20 फरवरी को ग्लेशियर की चपेट में 6 जवान आए थे. जिनमें से एक जवान को तुरंत प्रभाव से निकाल दिया गया था और एक का शव बीते रविवार बरामद हुआ था. सोमवार को एक और जवान का शव बरामद किया गया. वहीं, 3 जवान अभी भी लापता हैं.

undefined
search operation in glacier
ग्लेशियर में जारी सर्च ऑपरेशन

लापता जवानों की खोज में इलेक्ट्रॉनिक रडार डिटेक्टर, मेटल डिटेक्टर व खोजी कुत्ते का इस्तेमाल किया जा रहा है. बर्फ को करीब 5 से 6 फीट गहरा खोद कर लंबी पट्टी बनाई जा रही है, ताकि इसमें खोजी कुत्ते के अलावा इलैक्ट्रॉनिक रडार के जरिए जवानों को तलाशा जा सके.

गौर हो कि रेस्क्यू ऑपरेशन में हो रही देरी को लेकर जवानों के परिजन सवाल उठा चुके हैं. वहीं, जयराम ठाकुर का कहना है कि मौसम खराब होने के कारण सर्च ऑपरेशन में देरी आई थी, लेकिन मौसम साफ होते ही बड़े स्तर पर अभियान चलाया गया है.

शिमला: किन्नौर जिला की पुह तहसील के नमज्ञा डोगरी में ग्लेशियर में दबे चार जवानों में से एक और का शव बरामद किया गया है. जवान की पहचान वेस्ट बंगाल के बिनागुरी के रहने वाले जवान गोविंद छेत्री के रूप में हुई है.

search operation in glacier
ग्लेशियर में जारी सर्च ऑपरेशन

जनजातीय जिला किन्नौर के नमज्ञा डोगरी में 13वें दिन चलाए गए सर्च ऑपरेशन में एक और जवान का शव बरामद किया गया. अभी भी बर्फ में तीन जवान दबे हुए हैं. जिन्हें ढूंढ निकालने के लिए युद्ध स्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. बता दें 2 मार्च को भी सोलन जिला के नालागढ़ के रहने वाले जवान राजेश ऋषि का शव बरामद किया गया था. जिनका रविवार को उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया. सोमवार को 13वें दिन आर्मी, आईटीबीपी व अन्य रेस्कयू टीम ने एक और जवान का शव ग्लेशियर से निकाला है.

बता दें कि पुह उपमंडल के नमज्ञा डोगरी नाम की जगह पर बुधवार 20 फरवरी को ग्लेशियर की चपेट में 6 जवान आए थे. जिनमें से एक जवान को तुरंत प्रभाव से निकाल दिया गया था और एक का शव बीते रविवार बरामद हुआ था. सोमवार को एक और जवान का शव बरामद किया गया. वहीं, 3 जवान अभी भी लापता हैं.

undefined
search operation in glacier
ग्लेशियर में जारी सर्च ऑपरेशन

लापता जवानों की खोज में इलेक्ट्रॉनिक रडार डिटेक्टर, मेटल डिटेक्टर व खोजी कुत्ते का इस्तेमाल किया जा रहा है. बर्फ को करीब 5 से 6 फीट गहरा खोद कर लंबी पट्टी बनाई जा रही है, ताकि इसमें खोजी कुत्ते के अलावा इलैक्ट्रॉनिक रडार के जरिए जवानों को तलाशा जा सके.

गौर हो कि रेस्क्यू ऑपरेशन में हो रही देरी को लेकर जवानों के परिजन सवाल उठा चुके हैं. वहीं, जयराम ठाकुर का कहना है कि मौसम खराब होने के कारण सर्च ऑपरेशन में देरी आई थी, लेकिन मौसम साफ होते ही बड़े स्तर पर अभियान चलाया गया है.

किन्नौर में ग्लेशियर में दबे एक शव और बरामद हुआ है रेस्कयू के दौरान,जवान की पहचान गोविंद छेत्री जिला बिनागुरी,वेस्ट बेंगाल से है।
जनजातीय जिला किन्नौर के नमज्ञा डोंगरी में 13 दिन बाद एक और जवान का शव बरामद हुआ है,2 मार्च को भी एक जवान राजेश ऋषि सोलन नालागढ़ का शव बरामद हुआ था जिन्हें उनके पैतृक गांव भेजा गया था,लेकिन 13वे दिन बाद आर्मी,आईटीबीपी व अन्य रेस्कयू टीम ने एक और जवान का शव गलेशियर से निकाला है,जवान की पहचान गोविंद छेत्री जिला बिनागुरी,वेस्ट बेंगाल से है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.