किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में 25 जनवरी को जिला स्तरीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाएगा. राष्ट्रीय मतदाता दिवस के जिला स्तरीय आयोजन के लिए सोमवार को रिकांगपिओ के उपायुक्त कार्यालय में उपायुक्त और जिला निर्वाचन अधिकारी गोपालचन्द की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया.
समीक्षा बैठक के दौरान डीसी किन्नौर ने बताया कि जिला स्तरीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2020 को रिकांगपिओ के बचत भवन में आयोजित किया जाएगा. इस आयोजन में नजदीकी पोलिंग स्टेशन तांगलिंग, कोठी, ख्वांगी, युवारिंगी, शुद्धारंग, रिकांग पिओ एक और दो के बीएलओ, नोडल अधिकारी के साथ नए मतदाता शामिल होंगे. साथ ही इस अवसर पर 18 वर्ष पूर्ण कर चुके युवाओं को फोटो युक्त मतदान सूची में शामिल कर उन्हें मतदान के प्रति प्रेरित भी किया जाएगाा.
ये भी पढ़ेंः वाह! रे कुफरी...पर्यटन सीजन में भी नहीं है साफ सुथरी
डीसी किन्नौर ने बैठक के दौरान बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर मुख्य चुनाव आयुक्त के संदेश को दिखाया जाएगा और शपथ भी दिलाई जाएगी. इस अवसर पर उप मण्डलाधिकारी कल्पा डॉ. मेजर अवनिन्द्र कुमार, तहसीलदार इलेक्शन वेद कुमार शर्मा और विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे.