ETV Bharat / state

किन्नौर में विकास कार्यों में राशि की कमी नहीं, रिकांगपिओ में पार्किंग का काम भी होगा शुरू: DC - DC kinnaur

किन्नौर में विकास कामों को लेकर न धन की न मजदूरों की कमी है. विकास काम हर पंचायत में किए जा रहे हैं. वहीं, 14 करोड़ की लागत से बनने वाली पार्किंग का काम भी जल्द शुरू होगा.

DC kinnaur
पार्किंग का काम भी होगा शुरू
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 9:20 PM IST

किन्नौर : जनजातीय जिला किन्नौर में कोरोना संकट के बीच विकास काम तेजी से हो रहे हैं. साथ ही प्रशासन के पास राशि की कोई कमी नहीं. यह बात डीसी गोपालचंद ने कही. उन्होंने बताया सभी ग्राम पंचायत और ग्राम विकास कमेटियों को उनके विकासात्मक कार्यों के लिए समय समय पर पंचायत की मांग पर राशि दी जा रही है जिससे विभिन्न विकासात्मक कार्य चलता रहे.

सभी संपर्क मार्ग के कार्यों की गति के लिए पीडब्ल्यूडी विभागों को लाडा और बीएडीपी, ट्रैवल फंड से धन राशि खर्च करने के आदेश दिए गए हैं. सीमावर्ती क्षेत्रों में इस वर्ष करीब 20 करोड़ की लागत से सड़क और पंचायतों के विकास के काम होगा.

वीडियो रिपोर्ट.

उन्होंने कहा कि इसके अलावा एनएच की मेटलिंग, गांव के पैदल मार्ग, भवन निर्माण के लिए केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार इस वर्ष प्रशासन के पास राशि दी गई. जिसे विभिन्न विभागों को उनके सम्बंधित क्षेत्र में खर्च करने के लोए धन राशि भेजी गई. उन्होंने कहा कि जिले के किसी भी पंचायत में विकास के काम नहीं हो रहे तो बताया जाए.

डीसी ने कहा कि जल विद्युत परियोजनाओं की राशि कुछ जगह जमा की गई है. कुछ परियोजनाओं का बकाया बाकी हैं, जिन्हें प्रशासन की तरफ से नोटिस दिया गया. जल्द ही इस राशि के मिलने पर प्रभावित पंचायतों को अलग से विकासात्मक कार्यों के लिए धन राशि स्वीकृत की जाएगी.

पार्किंग का काम जल्द होगा शुरू

डीसी किन्नौर गोपालचन्द ने कहा कि रिकांगपिओ में सबसे बड़ी आधुनिक पार्किंग स्थल रामलीला मैदान में बनाने के लिए सरकार से पिछले वर्ष धनराशि स्वीकृति हुई थी, लेकिन लंबे समय से कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते इस आधुनिक पार्किंग के काम के लिए आने वाली राशि को कुछ समय के लिए सरकार ने रोका था.

गोपालचन्द ने कहा कि अब हालात सामान्य होते ही इस पार्किंग स्थल का काम शुरू किया जाएगा. साथ ही इस पार्किंग के बनने से अब रिकांगपिओ में लोगों को अपने वाहन सड़कों के पास नहीं खड़ा करने पड़ेंगे. उन्होंने कहा कि करीब 14 करोड़ के आसपास के खर्च से बनने वाली पार्किंग के ऊपरी तरफ बड़े कार्यक्रमों के लिए मैदान भी बनाया जाएगा. जिससे लोगों को कई सुविधाएं मिलेंगी.

ये भी पढे़ं : राजस्थान की राजनीति में 'भूचाल', जानें क्या बोले हिमाचल कांग्रेस के विधायक विक्रमादित्य सिंह

किन्नौर : जनजातीय जिला किन्नौर में कोरोना संकट के बीच विकास काम तेजी से हो रहे हैं. साथ ही प्रशासन के पास राशि की कोई कमी नहीं. यह बात डीसी गोपालचंद ने कही. उन्होंने बताया सभी ग्राम पंचायत और ग्राम विकास कमेटियों को उनके विकासात्मक कार्यों के लिए समय समय पर पंचायत की मांग पर राशि दी जा रही है जिससे विभिन्न विकासात्मक कार्य चलता रहे.

सभी संपर्क मार्ग के कार्यों की गति के लिए पीडब्ल्यूडी विभागों को लाडा और बीएडीपी, ट्रैवल फंड से धन राशि खर्च करने के आदेश दिए गए हैं. सीमावर्ती क्षेत्रों में इस वर्ष करीब 20 करोड़ की लागत से सड़क और पंचायतों के विकास के काम होगा.

वीडियो रिपोर्ट.

उन्होंने कहा कि इसके अलावा एनएच की मेटलिंग, गांव के पैदल मार्ग, भवन निर्माण के लिए केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार इस वर्ष प्रशासन के पास राशि दी गई. जिसे विभिन्न विभागों को उनके सम्बंधित क्षेत्र में खर्च करने के लोए धन राशि भेजी गई. उन्होंने कहा कि जिले के किसी भी पंचायत में विकास के काम नहीं हो रहे तो बताया जाए.

डीसी ने कहा कि जल विद्युत परियोजनाओं की राशि कुछ जगह जमा की गई है. कुछ परियोजनाओं का बकाया बाकी हैं, जिन्हें प्रशासन की तरफ से नोटिस दिया गया. जल्द ही इस राशि के मिलने पर प्रभावित पंचायतों को अलग से विकासात्मक कार्यों के लिए धन राशि स्वीकृत की जाएगी.

पार्किंग का काम जल्द होगा शुरू

डीसी किन्नौर गोपालचन्द ने कहा कि रिकांगपिओ में सबसे बड़ी आधुनिक पार्किंग स्थल रामलीला मैदान में बनाने के लिए सरकार से पिछले वर्ष धनराशि स्वीकृति हुई थी, लेकिन लंबे समय से कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते इस आधुनिक पार्किंग के काम के लिए आने वाली राशि को कुछ समय के लिए सरकार ने रोका था.

गोपालचन्द ने कहा कि अब हालात सामान्य होते ही इस पार्किंग स्थल का काम शुरू किया जाएगा. साथ ही इस पार्किंग के बनने से अब रिकांगपिओ में लोगों को अपने वाहन सड़कों के पास नहीं खड़ा करने पड़ेंगे. उन्होंने कहा कि करीब 14 करोड़ के आसपास के खर्च से बनने वाली पार्किंग के ऊपरी तरफ बड़े कार्यक्रमों के लिए मैदान भी बनाया जाएगा. जिससे लोगों को कई सुविधाएं मिलेंगी.

ये भी पढे़ं : राजस्थान की राजनीति में 'भूचाल', जानें क्या बोले हिमाचल कांग्रेस के विधायक विक्रमादित्य सिंह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.