किन्नौरः कोरोना के चलते देश-प्रदेश में लगे कर्फ्यू को ध्यान में रखते हुए डीसी किन्नौर गोपाल चन्द ने जिला के तमाम लोगों से प्रवासी मजदूरों का ख्याल रखने के लिए कहा है.
डीसी ने कहा कि किन्नौर में जिन लोगों के घरों में बाहरी राज्य व नेपाली मूल के मजदूर रह रहे हैं, उनके खाने पीने की व्यवस्था का पूरा ध्यान रखें. साथ ही जरूरत पड़ने पर जिला प्रशासन भी पूरी सहायता करेगा.
डीसी गोपाल चन्द ने कहा कि जिला में जितने भी ग्रामीण क्षेत्रों में ठेकेदार, ग्रामीण व दूसरे लोग जिनके पास इन दिनों मजदूर ठहरे हुए हैं, उन्हें इधर-उधर जाने और भीड़ में कोई काम करने अनुमति नहीं है
ऐसे में कुछ मजदूरों को खाने के लिए राशन की तलाश में भटकना पड़ रहा है. इसको मद्देनजर रखते हुए डीसी किन्नौर ने सभी मजदूरों के मालिकों को उनके खाने-पीने की सुविधा देने को कहा है.
साथ ही जो मजदूर भटक रहे हैं, उन्हें भी प्रशासन से संपर्क करने के लिए कहा है, जिससे उन्हें खाने-पीने की चीजें दी जा सकें.
पढ़ेंः VIRAL VIDEO: हैड कॉन्स्टेबल मनोज ठाकुर को वीडियो बनाना पड़ा महंगा, हुए सस्पेंड