ETV Bharat / state

धूमधाम से मनाया गया तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा का जन्मदिन, लोगों ने की लंबी उम्र की कामना - Dalai Lama's 84th birthday celebrated

बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा का 84वां जन्मदिवस पर किन्नौर के रिकांगपिओ में भारी धूम रही. लोचा रिनपोचे ने समस्त किन्नौरवासियों को शांति व धर्म का संदेश दिया. लोगों ने दलाईलामा की लंबी आयु और स्वास्थ्य की कामना के लिए प्रार्थना भी की.

बोद्ध गुरु दलाई लामा का 84वां जन्मदिवस मनाते हुए
author img

By

Published : Jul 6, 2019, 5:23 PM IST

किन्नौरः जिला के रिकांगपिओ में शनिवार को बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा का 84वां जन्मदिवस मनाया गया. इस दौरान लोचा रिनपोचे ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया. इसके बाद पूजा-अर्चना व केक काट कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया. इस मौके पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष उमेश नेगी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे.

बोद्ध गुरु दलाई लामा का 84वां जन्मदिवस मनाते हुए

ये भी पढ़ेः जहरीले पानी से लाखों मछलियों की मौत, फैक्ट्रियों से छोड़ा जा रहा नदी में 'जहर'

लोचा रिनपोचे ने समस्त किन्नौरवासियों को धर्म के मार्ग पर चलने का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि हर धर्म की शुरुआत भारतवर्ष से हुई है और भारत की भूमि पूरे विश्व के धर्मों की जननी हैं. भारत में विभिन्न धर्म, सम्प्रदाय व संस्कृति के लोग वर्षों से मिलजुल कर रहते हैं.

ये भी पढ़ेः गुप्त नवरात्रों के चौथे दिन ज्वालामुखी मंदिर में भक्तों का तांता, ये इनका महत्व

रिनपोचे ने दलाई लामा के दया व करुणा के संदेशों को समस्त लोगो के समक्ष रखा और सभी लोगों को उनके संदेशों पर चलने का आह्वान किया. रिनपोचे ने कहा दलाई लामा का किन्नौर से बहुत गहरा रिश्ता रहा है और बौद्ध धर्म के सभी बड़े गुरु किन्नौर की पावन धरती से जुड़े रहे हैं. उपस्थित लोगों ने दलाईलामा की लंबी आयु और स्वस्थता की कामना के लिए प्रार्थना भी की.

किन्नौरः जिला के रिकांगपिओ में शनिवार को बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा का 84वां जन्मदिवस मनाया गया. इस दौरान लोचा रिनपोचे ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया. इसके बाद पूजा-अर्चना व केक काट कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया. इस मौके पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष उमेश नेगी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे.

बोद्ध गुरु दलाई लामा का 84वां जन्मदिवस मनाते हुए

ये भी पढ़ेः जहरीले पानी से लाखों मछलियों की मौत, फैक्ट्रियों से छोड़ा जा रहा नदी में 'जहर'

लोचा रिनपोचे ने समस्त किन्नौरवासियों को धर्म के मार्ग पर चलने का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि हर धर्म की शुरुआत भारतवर्ष से हुई है और भारत की भूमि पूरे विश्व के धर्मों की जननी हैं. भारत में विभिन्न धर्म, सम्प्रदाय व संस्कृति के लोग वर्षों से मिलजुल कर रहते हैं.

ये भी पढ़ेः गुप्त नवरात्रों के चौथे दिन ज्वालामुखी मंदिर में भक्तों का तांता, ये इनका महत्व

रिनपोचे ने दलाई लामा के दया व करुणा के संदेशों को समस्त लोगो के समक्ष रखा और सभी लोगों को उनके संदेशों पर चलने का आह्वान किया. रिनपोचे ने कहा दलाई लामा का किन्नौर से बहुत गहरा रिश्ता रहा है और बौद्ध धर्म के सभी बड़े गुरु किन्नौर की पावन धरती से जुड़े रहे हैं. उपस्थित लोगों ने दलाईलामा की लंबी आयु और स्वस्थता की कामना के लिए प्रार्थना भी की.

Intro:

किन्नौर के रिकांगपिओ में आज बोद्ध गुरु दलाई लामा का 84वा जन्मदिवस मनाया जिसके बतौर मुख्यातिथि कांग्रेस जिला अध्यक्ष उमेश नेगी रहे उन्होंने लोचा रिनपोचे का किन्नौर में दलाईलामा के जन्मदिवस पर पधारने पर उनका धन्यवाद किया, Body:और सभी बिक्षुगन व लोगो का छोस्कोर्लिंग में आने पर बधाई दी, और जन्मदिवस पर केक काटकर व पूजा अर्चना कर कर्यक्रम की शुरुआत की,इस जन्मदिवस कार्यक्रम पर आए मुख्य रूप से गुरु लोचा रिंपोछे ने दलाई लामा के जन्मदिवस पर समस्त किन्नौरवासियो को धर्म के मार्ग पर चलने का संदेश डियस उन्होंने कहा कि भारतवर्ष से ही हर धर्म की शुरुआत हुई है भारतवर्ष पूरे विश्व के धर्मो की जननी है,Conclusion:उन्होंने दलाई लामा के जन्मदिवस पर दलाई लामा के दया और करुणा के संदेश को भी समस्त लोगो के समक्ष रखा उन्होंने कहा कि किन्नौर से दलाई लामा का बहुत गहनता से रिश्ता रहा है और दलाई लामा के सभी बड़े गुरु पावन धरती किन्नौर से ही रहे है,किन्नौर में हर वर्ष दलाई लामा के जन्मदिवस को अलग अलग मठो में मनाया जाता है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.