ETV Bharat / state

किन्नौर में 13 टेबल पर होगी मतगणना, प्रशासन कर रहा तैयारियां - हिमाचल में 8 दिसंबर को मतगणना

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर मतदान 12 नवंबर को हो चुका है. अब 8 दिसंबर को मतगणना होगी. किन्नौर जिले की बात की जाए तो यहां रिकांगपिओ बचत भवन में मतगणना होगी. इस दौरान 13 टेबल लगाई जाएंगी. (Counting of votes in Kinnaur on December 8)

किन्नौर में 8 दिसंबर को 13 टेबल पर होगी मतगणना,
किन्नौर में 8 दिसंबर को 13 टेबल पर होगी मतगणना,
author img

By

Published : Nov 21, 2022, 1:59 PM IST

Updated : Nov 21, 2022, 2:27 PM IST

किन्नौर: रिकांगपिओ बचत भवन में 8 दिसंबर को तापमान काफी कम रहेगा, लेकिन राजनीतिक गर्माहट इस दिन दिन भर रहेगी. मतगणना के लिए किन्नौर प्रशासन ने तैयारियां की जा रही है.जिला रिटर्निंग अधिकारी शशांक गुप्ता ने बताया कि किन्नौर जिले के विधानसभा क्षेत्र में 8 दिसंबर को विधानसभा चुनावों के परिणाम के लिए तैयारियां शुरू की गई है. (Counting of votes in Kinnaur on December 8)

13 टेबल लगाई जाएंगी: रिकांगपिओ के बचत भवन में जहां स्ट्रांग रूम बनाया गया है. वहीं मतगणना होगी. इस दौरान 10 टेबल ईवीएम मशीन के लिए रहेंगी. इसके अलावा 2 टेबल पोस्टल बैलेट पेपर और 1 टेबल निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र (ई.डी.सी) के लिए रखा जाएगा. यानि कुल 13 टेबल होंगे ,जिसमें विधानसभा चुनावों के परिणाम खोले जाएंगे. इस दौरान विधानसभा चुनाव लड़ने वाले प्रतियाशी, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मंडल भी मौके पर मौजूद रहेंगे. (13 tables to be used in Kinnaur counting)

आराम कर रहे नेता: 8 दिसंबर में काफी समय है. इसलिए इलाके के प्रत्याशी फिलहाल या तो आराम कर रहे या फिर वोटों का आंकलन कर रहे कि उन्हें किस बूथ से कितने मत मिल सकते है. सभी प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद है और अब 8 दिसंबर को ही तस्वीर साफ होगी कि कौन जीतेगा और कौन हारेगा.(Himachal Assembly Election)

ये भी पढ़ें : सुरेश भारद्वाज के जवाब से निर्वाचन आयोग संतुष्ट नहीं, चुनावी खर्च में जुड़ेगा प्रीति भोज का खर्च

किन्नौर: रिकांगपिओ बचत भवन में 8 दिसंबर को तापमान काफी कम रहेगा, लेकिन राजनीतिक गर्माहट इस दिन दिन भर रहेगी. मतगणना के लिए किन्नौर प्रशासन ने तैयारियां की जा रही है.जिला रिटर्निंग अधिकारी शशांक गुप्ता ने बताया कि किन्नौर जिले के विधानसभा क्षेत्र में 8 दिसंबर को विधानसभा चुनावों के परिणाम के लिए तैयारियां शुरू की गई है. (Counting of votes in Kinnaur on December 8)

13 टेबल लगाई जाएंगी: रिकांगपिओ के बचत भवन में जहां स्ट्रांग रूम बनाया गया है. वहीं मतगणना होगी. इस दौरान 10 टेबल ईवीएम मशीन के लिए रहेंगी. इसके अलावा 2 टेबल पोस्टल बैलेट पेपर और 1 टेबल निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र (ई.डी.सी) के लिए रखा जाएगा. यानि कुल 13 टेबल होंगे ,जिसमें विधानसभा चुनावों के परिणाम खोले जाएंगे. इस दौरान विधानसभा चुनाव लड़ने वाले प्रतियाशी, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मंडल भी मौके पर मौजूद रहेंगे. (13 tables to be used in Kinnaur counting)

आराम कर रहे नेता: 8 दिसंबर में काफी समय है. इसलिए इलाके के प्रत्याशी फिलहाल या तो आराम कर रहे या फिर वोटों का आंकलन कर रहे कि उन्हें किस बूथ से कितने मत मिल सकते है. सभी प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद है और अब 8 दिसंबर को ही तस्वीर साफ होगी कि कौन जीतेगा और कौन हारेगा.(Himachal Assembly Election)

ये भी पढ़ें : सुरेश भारद्वाज के जवाब से निर्वाचन आयोग संतुष्ट नहीं, चुनावी खर्च में जुड़ेगा प्रीति भोज का खर्च

Last Updated : Nov 21, 2022, 2:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.