किन्नौर: जिला किन्नौर के रिकांगपिओ क्षेत्रीय चिकित्सालय में ट्रूनॉट टेस्ट मशीन स्थापित की जा रही है. इस मशीन से लोगों को अस्पताल में आकर अपनी स्वास्थ्य जांच करवाने में आसानी होगी. इस मशीन के आने से अब किन्नौर के लोगों को कोविड टेस्ट के लिए लंबी अवधि तक रुकने की जरूरत नहीं होगी. यह मशीन आधे घण्टे में लोगों को उनके कोविड टेस्ट की रिपोर्ट दे देगी.
डीसी किन्नौर गोपालचंद ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि जिला किन्नौर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार द्वारा किन्नौर में लोगों के कोविड टेस्ट के लिए ट्रूनॉट टेस्ट मशीन को रिकांगपिओ के क्षेत्रीय चिकित्सालय में स्थापित किया जाएगा.
डीसी किन्नौर गोपालचंद ने बताया कि जिला किन्नौर क्षेत्रीय अस्पताल में दूसरे कोविड सेंटर से बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के टेस्ट शिमला आईजीएमसी को भेजे जाते थे. जिसकी रिपोर्ट आने में एक से दो दिन का समय लगता था.
ऐसे में प्रशासन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिला किन्नौर में कोविड के बढ़ते मामलों को लेकर प्रदेश सरकार के समक्ष अपनी बात रखी. जिसपर सरकार द्वारा कोविड टेस्ट मशीन को जिला क्षेत्रीय अस्पताल में स्थापित करने की मंजूरी दी. जिससे अब जिला किन्नौर के लोगों को अपने कोविड टेस्ट करवाने की सुविधा जिला के अंदर मिलेगी.
बता दें कि जिला किन्नौर में अबतक कुल 34 लोगों के कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. जिसमें से तीन लोग ठीक हो चुके हैं. जबकि एक्टिव मामलों की संख्या अब 31 रह गई है. जिनका उपटाल रिकांगपिओ में चला हुआ है. वहीं, जिला किन्नौर में लगभग एक हजार से अधिक कोविड टेस्ट लिए जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें: किन्नौर में हो रहे हैं सबसे ज्यादा कोरोना टेस्ट, बाहर से आने वाले हर व्यक्ति की हो रही स्क्रीनिंग: DC