किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के सीएमओ डॉ सोनम नेगी ने कोरोना संक्रमण के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जिला में कोरोना संक्रमण की दर 90 प्रतिशत कम हुई है जिला में रोजाना कोविड के टेस्ट लिए जा रहे है और पिछले 15 दिनों से जिले में कोरोना के मामले बहुत कम हुए है ऐसे में अब जिला के लोगो को कोरोना संक्रमण के बारे में स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिये गए निर्देशों पर भी लोग पालना कर रहे हैं.
सीएमओ किन्नौर डॉ सोनम नेगी ने कहा कि जिले में अबतक कोरोना संक्रमण के 19 हजार के आसपास सैंपल लिए जा चुके हैं जिनमें से 1325 लोग अबतक पॉजिटिव आये थे इसके अलावा जिले में अब 25 मामले एक्टिव हैं. वहीं जिले में कोविड-19 के चलते 16 रोगियों की मौत हो चुकी है. डॉ सोनम नेगी ने कहा कि जिले में अब कोरोना की दर बहुत कम हुई है जो कि जिला के लोगो के एहतियात के कारण हुआ है और जिला में अब लोग बिना मास्क के खुले में घूमने से भी परहेज कर रहे हैं जिसका नतीजा अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की कमी हुई है.
क्या कहते हैं सीएमओ डॉ सोनम नेगी?
नेगी ने कहा कि जिला किन्नौर में बीते 15 दिनों से कोरोना की दरों में कमी हुई है. वहीं, जिला में लगातार स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं और प्रतिदिन कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या कम हो रही है. उन्होंने जिला के लोगों से अपील भी की है कि जिला में ठंड के दौरान लोग भीड़ से दूर रहें और जिस भी व्यक्ति को कोरोना जैसे लक्षण दिखे वो तुरन्त अपना स्वास्थ्य जांच नजदीकी जांच केंद्र में करवाएं.
ये भी पढ़ें: किसानों के समर्थन में आए कवि अवतार एन गिल, लौटाया हिमाचल कला अकादमी पुरस्कार