किन्नौर: जनजातीय जिले के मुख्यालय रिकांगपिओ में आज कांग्रेस ने प्रदेश सरकार के खिलाफ रैली निकाली. जिसका मुख्य उद्देश्य बुधवार को विकासात्मक कार्यो के उद्धघाटन में विधायक जगत सिंह नेगी के नाम उद्घाटन पट्टिका पर अंकित नहीं किया जा रहा है जिसको लेकर जिला कांग्रेस, महिला कांग्रेस और युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर विरोध जताया.
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष उमेश नेगी ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बुधवार को जिले के कार्यों का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे. विधायक जगत सिंह नेगी का नाम नहीं लगाया गया. भाजपा के प्रदेश वन निगम उपाध्यक्ष सूरत नेगी का नाम लगाया गया, जो सरासर गलत है. एक चुने हुए प्रतिनिधि को छोड़कर एक नॉमिनेट व्यक्ति का नाम उद्घाटन पट्टिका में लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री यहां जितने भी कार्यों का उद्घाटन किया जा रहा है. वह सब कांग्रेस के समय के कार्य हैं. कई कार्य अभी अधूरे, लेकिन जहरन उद्घाटन किया जा रहा है.
बता दें कि बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कई शिलान्यास और उद्घाटन ऑनलाइन करेंगे. जिसपर कांग्रेस विधायक जगत सिंह नेगी का नाम अंकित नहीं होने पर कांग्रेस ने रिकांगपिओ में विरोध रैली निकाली. इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उद्घाटन के सभी कार्य कांग्रेस की देन होने का दावा भी किया गया.
ये भी पढ़ें :370 साल पुराना है अयोध्या और कुल्लू का रिश्ता, मंदिर निर्माण के लिए दिया जाएगा शगुन