किन्नौर: अडानी मामले को लेकर कांग्रेस द्वारा आज देशव्यापी प्रदर्शन किया गया. इसी कड़ी में जिला किन्नौर के रिकांगपिओ में भी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा एसबीआई बैंक और एलआईसी ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार और अडानी समूह के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. किन्नौर कांग्रेस कमेटी ने जिला अध्यक्ष उमेश नेगी की अध्यक्षता में यह धरना प्रदर्शन किया. यही नहीं कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र में रैली भी निकाली.
करोड़ों की संपत्ति का दुरुपयोग- इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा सरकार देश की वित्तीय संस्थाओं को धवस्त कर रही है. धरना प्रदर्शन में जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया और केंद्र सरकार और अडानी ग्रुप के खिलाफ नारेबाजी की. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष उमेश नेगी ने कहा कि अडानी समूह द्वारा लाखों करोड़ों की संपत्ति का दुरुपयोग किया जा रहा है और केंद्र सरकार इस पर कुछ भी कार्रवाई नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि इस मामले पर जांच समिति बैठाई जाए.
ये भी पढ़ें: सोलन कांग्रेस का आरोप- अपने मित्रों को लाभ पहुंचाने के लिए जनता का पैसा खतरे में डाल रही मोदी सरकार
न्यायिक जांच की मांग- उमेश नेगी ने कहा कि यह घाटा अडानी को नहीं हुआ है, बल्कि यह घाटा हजारों लोगों का हुआ है जिनका पैसा इसमें जमा था. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार विपक्ष की आवाज दबाने का प्रयास कर रही है. किन्नौर कांग्रेस अध्यक्ष उमेश नेगी ने कहा कि अडानी समूह को केंद्र सरकार का पूरा समर्थन मिल रहा है जिसका नतीजा आज देश की आम जनता को भुगतना पड़ेगा. वहीं, मामले को लेकर केंद्र सरकार भी बिल्कुल चुप्पी साधे हुए है. ऐसे में उन्होंने इस मामले में न्यायिक जांच की मांग की है.
ये भी पढ़ें: Protest Against Adani Group: कौल सिंह ठाकुर बोले- दाल में कुछ काला, जिसकी जिम्मेदार मोदी सरकार