ETV Bharat / state

रिकांगपिओ कॉलेज में बर्फबारी के बाद दिखी छात्रों की चहल-पहल, बर्फ से खेलते नजर आए स्टूडेंट्स

किन्नौर में बर्फबारी के दो दिन बाद रिकांगपिओ कॉलेज के मैदान में महाविद्यालय के छात्रों की चहल-पहल दिखी. बर्फबारी और तापमान में गिरावट के चलते जिला के शिक्षण संस्थानों में छात्रों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.

author img

By

Published : Dec 14, 2019, 7:46 PM IST

College students play with snow
बर्फ से खेलते छात्र

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में बर्फबारी के दो दिन बाद रिकांगपिओ कॉलेज के मैदान में महाविद्यालय के छात्रों की चहल-पहल दिखी. बर्फबारी और तापमान में गिरावट के चलते जिला के शिक्षण संस्थानों में छात्रों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.

वीडियो

वाहनों की आवाजाही बंद होने के बावजूद भी जिला प्रशासन ने किन्नौर के शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित नहीं किया था. शनिवार को मौसम साफ होते ही स्कूल, कॉलेजिस के छात्रों ने शिक्षण संस्थान के मैदानों में बर्फबारी का आनंद लिया और एक दूसरे पर जमकर बर्फ के गोले फेंके.

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में बर्फबारी के दो दिन बाद रिकांगपिओ कॉलेज के मैदान में महाविद्यालय के छात्रों की चहल-पहल दिखी. बर्फबारी और तापमान में गिरावट के चलते जिला के शिक्षण संस्थानों में छात्रों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.

वीडियो

वाहनों की आवाजाही बंद होने के बावजूद भी जिला प्रशासन ने किन्नौर के शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित नहीं किया था. शनिवार को मौसम साफ होते ही स्कूल, कॉलेजिस के छात्रों ने शिक्षण संस्थान के मैदानों में बर्फबारी का आनंद लिया और एक दूसरे पर जमकर बर्फ के गोले फेंके.

Intro:किन्नौर न्यूज़ ।

रिकांगपिओ कालेज में बर्फभारी के तीन दिन बाद दिखा छात्रों की चहल पहल,आपस मे बर्फभारी का मज़ा लेते दिखे रिकांगपिओ कालेज के छात्र ।


किन्नौर-जनजातीय जिला किंन्नौर में बर्फभारी के बाद दो दिन बाद रिकांगपिओ महाविद्यालय के मैदान में महाविद्यालय के छात्रों की चहल पहल दिखी,और महाविद्यालय के कक्षाओं में ठंड के चलते कुछ पल महाविद्यालय के मैदान में बर्फभारी का आनन्द लेते दिखे।



Body:बता दे कि भारी बर्फभारी व तापमान में गिरावट के चलते जिला के शिक्षण संस्थानों में छात्रों को कई दिक्कतो का सामना करना पड़ा दूसरी ओर आवाजाही में भी वाहनो की सुविधा के नही होने से पैदल चलकर शिक्षण संस्थानों तक जाना पड़ा।




Conclusion:बर्फभारी के बाद भी प्रशासन द्वारा जिला किंन्नौर के शिक्षण संस्थानों व महाविद्यालय में अवकाश घोषित नही किया था जिसके बावजूद भी किंन्नौर में शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई प्रभावित नही हुई और तीन दिन बाद सभी स्कूल,महाविद्यालय,आईटीआई के छात्रों ने मौसम के साफ होते ही आज अपने अपने शिक्षण संस्थानों के मैदानों में कुछ पल बर्फभारी का आनन्द लिया और एक दूसरे को बर्फ़ के गोले फैंक कर बर्फभारी का खूब लुत्फ उठाया।


बाईट-----चिन्नू---कालेज छात्रा

बाईट-2---महिमा---कालेज छात्रा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.