किन्नौर: उपचुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार का दौर शुरू हो गया है. सीएम जयराम ठाकुर ने शनिवार को मंडी संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत सांगला घाटी का दौरा किया. इस दौरान प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुरेश भारद्वाज, मंडी संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्याशी रिटायर्ड ब्रिगेडियर खुशाल सिंह ठाकुर मौजूद रहे. सांगला पहुंचने पर सीएम जयराम ठाकुर का लोगों ने भव्य स्वागत किया.
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि उपचुनाव के प्रचार की शुरूआत जिला किन्नौर से की जा रही है. मंडी संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्याशी रिटायर्ड ब्रिगेडियर खुशाल सिंह ठाकुर आज आपके बीच आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे हैं. निश्चित ही मंडी संसदीय सीट से बीजेपी की जीत होगी.
सीएम जयराम ने इस दौरान कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश कांग्रेस के कार्यकर्ताओं समेत बड़े-बड़े पदाधिकारी भाजपा व सरकार के खिलाफ बयानबाजी करते दिख रहे हैं. परन्तु भाजपा संगठन व प्रदेश सरकार बिना किसी के बयानबाजी पर ध्यान दिए जनता की सेवा कर रही है. पंचायतीराज चुनावों में भी कांग्रेस के लोगों को जवाब मिल गया है.
जयराम ठाकुर ने कहा कि मंडी लोकसभा के अलावा प्रदेश के अन्य तीन स्थानों पर उपचुनाव हो रहे हैं. भाजपा समर्थित सभी प्रत्याशियों की जीत होगी और जनता का सहयोग अवश्य सभी प्रत्याशियों के साथ रहेगा.
ये भी पढ़ें: उपचुनाव: बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची