ETV Bharat / state

Cloud Burst In Kinnaur: किन्नौर में बादल फटा, नदी नालों में आया उफान, मलबे में फंसी कई गाड़ियां

किन्नौर जिल में बादल फटने की घटना सामने आई है. बादल फटने से कामरू गांव के मध्य नाले में जल सैलाब आ गया. जिससे नाले किनारे खड़ी गाड़ियां मलबे में फंस गई. हालांकि, इस घटना में अभी तक जनहानि की सूचना नहीं है. पढ़िए पूरी खबर...(Cloud Burst In Kinnaur)(Cloud Burst In Himachal) (many cars stuck in debris at Kinnaur)

Cloud Burst In Kinnaur
किन्नौर में बादल फटा
author img

By

Published : Jul 20, 2023, 10:25 AM IST

Updated : Jul 20, 2023, 11:54 AM IST

किन्नौर में बादल फटा

किन्नौर: हिमाचल प्रदेश में इस बार मानसून तबाही लेकर आया है. बीते दिनों प्रदेश में आई बाढ़ से भारी नुकसान हुआ है. वहीं, अब चंबा के बाद किन्नौर में भी बादल फटने की घटना सामने आई है. किन्नौर जिला के कामरू गांव के मध्य नाले में पहाड़ों में बादल फटने के चलते बाढ़ आ गई. इस बाढ़ में नाले के आसपास खड़ी कई वाहन चपेट में आ गए. हालांकि, अब तक इस बाढ़ में जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है.

किन्नौर जिला के कामरू गांव में आई बाढ़ के चलते कई सेब के बगीचे और मकानों को भारी नुकसान हुआ है. वहीं, बाढ़ के साथ नाले में बड़े-बड़े पत्थर भी आये है. जिसकी वजह से नाले के आसपास भूमि कटाव हुआ है. फिलहाल, प्रशासन की ओर से राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. अधिकारी नुकसान का जायजा ले रहे हैं. वहीं, हांगरंग घाटी के लिटूक डोगरी, रुंनंग नाला में भी बादल फटने से बाढ़ आई, जिससे कई घरों और सेब बगीचों को भारी नुकसान हुआ है.

Cloud Burst In Kinnaur
नाले में आई उफान में फंसी कई गाड़ियां

जिला में तीन दिनों से मौसम शांत था. आज अचानक एक बार फिर से मौसम खराब होते ही ऊपरी पहाड़ियों पर बादल फटने की घटना सामने आई है. लिहाजा, जिला के कई इलाकों में एक बार फिर से प्रकृति का कहर देखने को मिल रहा है. नदी नालों में बाढ़ आने का सिलसिला शुरू हो गया है. डीसी किन्नौर तोरुल एस रवीश ने 25 जुलाई तक जिले में भारी बारिश को अलर्ट भी जारी किया है और लोगो को ऐतिहात बरतने की सलाह भी दी है.

ये भी पढ़ें: Himachal Rain: मानसून की बारिश से ₹4800 करोड़ का नुकसान, अब तक 130 लोगों की मौत, 5200 घर क्षतिग्रस्त

किन्नौर में बादल फटा

किन्नौर: हिमाचल प्रदेश में इस बार मानसून तबाही लेकर आया है. बीते दिनों प्रदेश में आई बाढ़ से भारी नुकसान हुआ है. वहीं, अब चंबा के बाद किन्नौर में भी बादल फटने की घटना सामने आई है. किन्नौर जिला के कामरू गांव के मध्य नाले में पहाड़ों में बादल फटने के चलते बाढ़ आ गई. इस बाढ़ में नाले के आसपास खड़ी कई वाहन चपेट में आ गए. हालांकि, अब तक इस बाढ़ में जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है.

किन्नौर जिला के कामरू गांव में आई बाढ़ के चलते कई सेब के बगीचे और मकानों को भारी नुकसान हुआ है. वहीं, बाढ़ के साथ नाले में बड़े-बड़े पत्थर भी आये है. जिसकी वजह से नाले के आसपास भूमि कटाव हुआ है. फिलहाल, प्रशासन की ओर से राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. अधिकारी नुकसान का जायजा ले रहे हैं. वहीं, हांगरंग घाटी के लिटूक डोगरी, रुंनंग नाला में भी बादल फटने से बाढ़ आई, जिससे कई घरों और सेब बगीचों को भारी नुकसान हुआ है.

Cloud Burst In Kinnaur
नाले में आई उफान में फंसी कई गाड़ियां

जिला में तीन दिनों से मौसम शांत था. आज अचानक एक बार फिर से मौसम खराब होते ही ऊपरी पहाड़ियों पर बादल फटने की घटना सामने आई है. लिहाजा, जिला के कई इलाकों में एक बार फिर से प्रकृति का कहर देखने को मिल रहा है. नदी नालों में बाढ़ आने का सिलसिला शुरू हो गया है. डीसी किन्नौर तोरुल एस रवीश ने 25 जुलाई तक जिले में भारी बारिश को अलर्ट भी जारी किया है और लोगो को ऐतिहात बरतने की सलाह भी दी है.

ये भी पढ़ें: Himachal Rain: मानसून की बारिश से ₹4800 करोड़ का नुकसान, अब तक 130 लोगों की मौत, 5200 घर क्षतिग्रस्त

Last Updated : Jul 20, 2023, 11:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.