किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में हिमपात होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, जिला के निचार में अबतक कई फीट बर्फ जमी हुई है. एक ओर जहां ठंड के प्रकोप से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, बर्फबारी में बच्चे स्केटिंग का आनंद ले रहे है.
बता दें कि निचार में ज्यादा ठंड पड़ने से इस इलाके में बर्फ अप्रैल तक पूरी तरह से जमी रहती है. जिस वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बर्फबारी से निचार में पानी के सारे स्त्रोत जम चुके हैं. एक मात्र प्राकृतिक जल स्त्रोत पर निचार के सैकड़ों लोग निर्भर हैं.
वहीं, बर्फबारी के कई दिनों बाद वीरवार को कुछ देर के लिए निचार में धूप खिली तो लोग घरों से बाहर निकले और बच्चे बर्फ में स्केटिंग करते नजर आए.
ये भी पढे़ं: नशे के काले कारोबार से बनाई लाखों की प्रॉपर्टी...अब पुलिस ने जब्त की 50 लाख की संपत्ति