ETV Bharat / state

वॉट-एन-आइडिया: मुसीबत के पहाड़ पर बच्चों का गजब का एंटरटेनमेंट, बर्फ पर खूब दौड़ रही स्लेज - बर्फ पर खूब दौड़ रही स्लेज

बर्फबारी के कई दिनों बाद वीरवार को कुछ देर के लिए निचार में धूप खिली तो लोग घरों से बाहर निकले और बच्चे बर्फ में स्केटिंग करते नजर आए.

skating in snow.
बर्फ पर खूब दौड़ रही स्लेज
author img

By

Published : Jan 23, 2020, 1:59 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में हिमपात होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, जिला के निचार में अबतक कई फीट बर्फ जमी हुई है. एक ओर जहां ठंड के प्रकोप से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, बर्फबारी में बच्चे स्केटिंग का आनंद ले रहे है.

वीडियो.

बता दें कि निचार में ज्यादा ठंड पड़ने से इस इलाके में बर्फ अप्रैल तक पूरी तरह से जमी रहती है. जिस वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बर्फबारी से निचार में पानी के सारे स्त्रोत जम चुके हैं. एक मात्र प्राकृतिक जल स्त्रोत पर निचार के सैकड़ों लोग निर्भर हैं.

वहीं, बर्फबारी के कई दिनों बाद वीरवार को कुछ देर के लिए निचार में धूप खिली तो लोग घरों से बाहर निकले और बच्चे बर्फ में स्केटिंग करते नजर आए.

ये भी पढे़ं: नशे के काले कारोबार से बनाई लाखों की प्रॉपर्टी...अब पुलिस ने जब्त की 50 लाख की संपत्ति

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में हिमपात होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, जिला के निचार में अबतक कई फीट बर्फ जमी हुई है. एक ओर जहां ठंड के प्रकोप से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, बर्फबारी में बच्चे स्केटिंग का आनंद ले रहे है.

वीडियो.

बता दें कि निचार में ज्यादा ठंड पड़ने से इस इलाके में बर्फ अप्रैल तक पूरी तरह से जमी रहती है. जिस वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बर्फबारी से निचार में पानी के सारे स्त्रोत जम चुके हैं. एक मात्र प्राकृतिक जल स्त्रोत पर निचार के सैकड़ों लोग निर्भर हैं.

वहीं, बर्फबारी के कई दिनों बाद वीरवार को कुछ देर के लिए निचार में धूप खिली तो लोग घरों से बाहर निकले और बच्चे बर्फ में स्केटिंग करते नजर आए.

ये भी पढे़ं: नशे के काले कारोबार से बनाई लाखों की प्रॉपर्टी...अब पुलिस ने जब्त की 50 लाख की संपत्ति

Intro:किन्नौर न्यूज़।

किन्नौर के निचार में बर्फभारी में बच्चे ले रहे स्केटिंग का मज़ा,अबतक एक इंच कम नही हुई बर्फ की चादर,।

किन्नौर-जनजातीय जिला किन्नौर के निचार में इन दिनों ठंड का प्रकोप बहुत ज़्यादा है निचार में पिछले दिनों हुई बर्फभारी के बाद अबतक एक इंच बर्फभारी कम नही हुई है और लोग ठंड की चपेट में फसे हुए है।


Body:बता दे की निचार में अधिक जंगल व धूप की किरणे नही पड़ती है ऐसे में इस इलाके में बर्फ आने वाले अप्रेल महीने तक पूरी तरह झमी रहती है और लोग घरो के अंदर आग के सहारे रहने पर मजबूर होते है वही दो दिनों से हल्की धूप खिलने के बाद आज निचार के गलियों में स्थानीय बच्चे बर्फ में स्केटिंग खेलते नज़र आए यह नज़ारा करीब 22 दिन बाद देखने को मिला है ओर बर्फभारी में यहां के लोग घर से बाहर बहुत कम निकलते है।

Conclusion:बर्फभारी से निचार में पानी के सारे स्त्रोत झम चुके है और एक मात्र प्राकृतिक जल स्त्रोत पर निचार के सैकड़ो लोग निर्भर हुए है वही बर्फभारी के कई दिनों बाद आज कुछ देर के लिए निचार में धूप खिली तो लोग घरो से बाहर निकले ओर बच्चे बर्फभारी में आनन्द लेते दिखे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.