किन्नौर: प्रदेश सरकार के मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा ने शिमला बस हादसे पर दुख जताया है. अपने एक दिवसीय दौरे पर किन्नौर पहुंचे नरेंद्र बरागटा ने प्रेस वर्ता के दौरान कहा कि हिमाचल में इस वर्ष हो रही बस दुर्घटनाओं के पीछे जो भी कारण हो, उस पर सरकार विचार विमर्श कर रही है.
ये भी पढ़े: दुकान में चोरी करते रंगे हाथ पकड़ाया चोर, महिला दुकानदार ने की छित्तर परेड
किन्नौर में कई सरकारी बसों के जीरो बुक वैल्यू खत्म होने के सवाल पर बरागटा ने कहा कि जिला किन्नौर पहाड़ी क्षेत्र है. यहां बसों की दशा सही होनी चाहिए. अगर इस तरह की लापरवाही किन्नौर में हुई है तो इस बारे में सरकार के समक्ष भी इस बात को रखा जाएगा.
बसों में ओवरलोडिंग को लेकर भी बरागटा ने कहा कि यह चिंता का विषय है बसों में ओवरलोडिंग के चलते भी कई घटनाएं हुई है, जो दुख का विषय है. सरकार ने ओवरलोडिंग पर ठोस कदम उठाए हैं. आम लोगो को भी इसकी जानकारी दी जा रही है. सरकार नई बसों के लिए भी विचार-विमर्श कर रही है.