ETV Bharat / state

किन्नौर के सुसाइड प्वाइंट पर लगेंगे CCTV, SP ने दी जानकारी

एसपी किन्नौर एसआर राणा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि जिला के कल्पा स्थित सुसाइड प्वाइंट को अब पुलिस प्रशासन द्वारा रेलिंग लगाकर बंद किया जाएगा. सुसाइड प्वाइंट पर हादसों को रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे

सुसाइड प्वाइंट
सुसाइड प्वाइंट
author img

By

Published : Dec 24, 2020, 5:36 PM IST

किन्नौर: कल्पा स्थित सुसाइड प्वाइंट पर पिछले वर्ष से अब तक दो हादसे हो चुके हैं. ऐसे में इस क्षेत्र से गुजरने वाले वाहनों समेत पर्यटकों को इस स्थान को देखने की चाहत रहती है.

सुसाइड प्वाइंट आज पूरे देशभर में मशहूर है, लेकिन लगातार दो वर्षों में दो हादसों ने इस जगह को खतरनाक जगहों में से एक बना दिया है. पिछले वर्ष एक स्थानीय युवक ने इस जगह आत्महत्या की थी. वहीं, हाल में राजस्थान पुलिस में तैनात महिला कॉन्सटेबल की संदिग्ध मौत के बाद किन्नौर जिला प्रशासन एक्टिव हो गया है.

वीडियो

हालांकि इस जगह पर हादसों को रोकने के लिए प्रशासन ने लोहे के बड़ी-बड़ी रेलिंग लगाई हैं. इसके बावजूद भी हादसों के थमने का नाम नहीं है. ऐसे में अब इस जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए पुलिस प्रशासन तैयार हुई है.

इस विषय में एसपी किन्नौर एसआर राणा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि जिला के कल्पा स्थित सुसाइड प्वाइंट को अब पुलिस प्रशासन द्वारा रेलिंग लगाकर बंद किया जाएगा. सुसाइड प्वाइंट पर हादसों को रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे ताकि पर्यटकों पर निगरानी रखी जा सके.

किन्नौर: कल्पा स्थित सुसाइड प्वाइंट पर पिछले वर्ष से अब तक दो हादसे हो चुके हैं. ऐसे में इस क्षेत्र से गुजरने वाले वाहनों समेत पर्यटकों को इस स्थान को देखने की चाहत रहती है.

सुसाइड प्वाइंट आज पूरे देशभर में मशहूर है, लेकिन लगातार दो वर्षों में दो हादसों ने इस जगह को खतरनाक जगहों में से एक बना दिया है. पिछले वर्ष एक स्थानीय युवक ने इस जगह आत्महत्या की थी. वहीं, हाल में राजस्थान पुलिस में तैनात महिला कॉन्सटेबल की संदिग्ध मौत के बाद किन्नौर जिला प्रशासन एक्टिव हो गया है.

वीडियो

हालांकि इस जगह पर हादसों को रोकने के लिए प्रशासन ने लोहे के बड़ी-बड़ी रेलिंग लगाई हैं. इसके बावजूद भी हादसों के थमने का नाम नहीं है. ऐसे में अब इस जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए पुलिस प्रशासन तैयार हुई है.

इस विषय में एसपी किन्नौर एसआर राणा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि जिला के कल्पा स्थित सुसाइड प्वाइंट को अब पुलिस प्रशासन द्वारा रेलिंग लगाकर बंद किया जाएगा. सुसाइड प्वाइंट पर हादसों को रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे ताकि पर्यटकों पर निगरानी रखी जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.