किन्नौर: आज सुबह 10.30 बजे करीब पोवारी के पास एक पिकअप सतलुज नदीं में गिर (Car fell in Satluj river in Kinnaur) गई. पुलिस वाहन चालक की तलाश नदी में कर रही है. जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय उच्च मार्ग -5 में यह मामला सामने आया. जब अनियंत्रित होकर सतलुज में पिकअप गिर गई. इस हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और सतलुज ड्राइवर को तलाशने का काम किया जा रहा है.
वहीं, दुर्घटना के कारणों के बारे में पुलिस छानबीन कर रही है, जिसके बाद पता चल सकेगा कि आखिर हादसा कैसे हुआ. पिकअप का ड्राइवर नेपाली मूल का बताया जा रहा और गाड़ी रिकांग पिओ के स्थानीय निवासी की बताई जा रही है.