ETV Bharat / state

Accident In Kinnaur: किन्नौर के निचार में खाई में गिरी कार, दो की मौत, दो घायल - किन्नौर में सड़क हादसा

हिमाचल के जिला किन्नौर के निचार में सड़क हादसा पेश आया है. यहां एक कार खाई में जा गिरी जिससे दो लोगों की मौत हो गई और दो घायल हैं. (Car fell into ditch in Nichar Kinnaur) (Car Accident In Nichar Kinnaur Two Died)

Car Accident In Nichar Kinnaur Two Died.
किन्नौर के निचार में खाई में गिरी कार.
author img

By

Published : Jan 22, 2023, 1:27 PM IST

Updated : Jan 22, 2023, 1:34 PM IST

किन्नौर: हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामले में जिला किन्नौर में सड़क हादसा हुआ है. यहां पर शनिवार रात को निचार के एकलव्य स्कूल मार्ग के समीप एक ऑल्टो कार खाई में जा गिरी. हादसे के समय कार में चार लोगों सवार थे जिसमें दो की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हैं. बताया जा रहा है कि ऑल्टो कार निचार की ओर जा रही थी.

सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को निचार स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के लिए पहुंचाया गया. हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण उन्हें महात्मा गांधी खनेरी अस्प्ताल में रेफर किया गया. जानकारी के अनुसार कार नंबर एचपी 26-बी 4000 में सवार चार लोग देर रात भावानगर से निचार की ओर जा रहे थे कि अचानक एकलव्य स्कूल के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क से 100 मीटर नीचे जा गिरी. जिससे दो की मौत हो गई और दो घायल हो गए. दुर्घटना में मृतक व घायल दो लोग जिला के निचार व दो अन्य रोकचारंग गांव के बताए जा रहे हैं.

Car Accident In Nichar Kinnaur Two Died.
किन्नौर के निचार में खाई में गिरी कार.

पुलिस थाना भावानगर के एमएससी ने इस विषय में जानकारी देते हुए बताया कि दो मृतक महावीर सिंह व अमर सिंह निचार गांव के थे व दो अन्य घायल लोग जगदेव व चन्द्रभगत रोकचारंग गांव से संबंध रखते हैं. फिलहाल इस दुर्घटना की पुलिस छानबीन कर रहे हैं और भावानगर थाने में मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें: पुल की रेलिंग तोड़ सुकेती खड्ड में गिरा टिप्पर, एक की मौत एक घायल

किन्नौर: हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामले में जिला किन्नौर में सड़क हादसा हुआ है. यहां पर शनिवार रात को निचार के एकलव्य स्कूल मार्ग के समीप एक ऑल्टो कार खाई में जा गिरी. हादसे के समय कार में चार लोगों सवार थे जिसमें दो की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हैं. बताया जा रहा है कि ऑल्टो कार निचार की ओर जा रही थी.

सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को निचार स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के लिए पहुंचाया गया. हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण उन्हें महात्मा गांधी खनेरी अस्प्ताल में रेफर किया गया. जानकारी के अनुसार कार नंबर एचपी 26-बी 4000 में सवार चार लोग देर रात भावानगर से निचार की ओर जा रहे थे कि अचानक एकलव्य स्कूल के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क से 100 मीटर नीचे जा गिरी. जिससे दो की मौत हो गई और दो घायल हो गए. दुर्घटना में मृतक व घायल दो लोग जिला के निचार व दो अन्य रोकचारंग गांव के बताए जा रहे हैं.

Car Accident In Nichar Kinnaur Two Died.
किन्नौर के निचार में खाई में गिरी कार.

पुलिस थाना भावानगर के एमएससी ने इस विषय में जानकारी देते हुए बताया कि दो मृतक महावीर सिंह व अमर सिंह निचार गांव के थे व दो अन्य घायल लोग जगदेव व चन्द्रभगत रोकचारंग गांव से संबंध रखते हैं. फिलहाल इस दुर्घटना की पुलिस छानबीन कर रहे हैं और भावानगर थाने में मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें: पुल की रेलिंग तोड़ सुकेती खड्ड में गिरा टिप्पर, एक की मौत एक घायल

Last Updated : Jan 22, 2023, 1:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.