किन्नौर: रिकांगपिओ में रिहायशी मकानों से जोड़ी गई सीवरेज लाइन अब स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गई है. सीवरेज लाइन के बार बार ब्लॉक होने से गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है. सीवरेज से निकले इस पानी से चारों तरफ बदबू फैल रही है साथ ही लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है.
इस बारे में एक्सईएन आईपीएच रिकांगपिओ डिवीजन उदय बोध ने कहा कि रिकांगपिओ में सीवरेज लाइन में गन्दगी होने से लोगों के साथ विभाग को भी सीवरेज लाइन को ठीक करने में समस्याएं आ रही है. उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि रिकांगपिओ में सीवरेज लाइनों में गन्दगी न डालें, जिससे सीवरेज पाइप लाइन ब्लॉक हो जाए.
उदय बोध ने कहा कि सर्दियों में लोहे की पाइप खोलने में काफी दिक्कत आती है जिससे सीवरेज को ठीक करना मुश्किल हो सकता है.