ETV Bharat / state

रिकांगपिओ में सड़कों पर बह रहा सीवरेज का पानी, लोग परेशान

सीवरेज लाइन के बार बार ब्लॉक होने से गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है. सीवरेज से निकले इस पानी से चारों तरफ बदबू फैल रही है साथ ही लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है.

blockage of sewerage line in reckong peo
रिकांगपिओ में सड़कों पर बह रहा सीवरेज का पानी
author img

By

Published : Dec 3, 2019, 8:04 AM IST

किन्नौर: रिकांगपिओ में रिहायशी मकानों से जोड़ी गई सीवरेज लाइन अब स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गई है. सीवरेज लाइन के बार बार ब्लॉक होने से गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है. सीवरेज से निकले इस पानी से चारों तरफ बदबू फैल रही है साथ ही लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है.

इस बारे में एक्सईएन आईपीएच रिकांगपिओ डिवीजन उदय बोध ने कहा कि रिकांगपिओ में सीवरेज लाइन में गन्दगी होने से लोगों के साथ विभाग को भी सीवरेज लाइन को ठीक करने में समस्याएं आ रही है. उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि रिकांगपिओ में सीवरेज लाइनों में गन्दगी न डालें, जिससे सीवरेज पाइप लाइन ब्लॉक हो जाए.

वीडियो रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: बागवानों के लिए खुशखबरी! चंबा में वर्ड बैंक की सहायता से मिलेंगे बेहतर क्वालिटी के सेब पौधे

उदय बोध ने कहा कि सर्दियों में लोहे की पाइप खोलने में काफी दिक्कत आती है जिससे सीवरेज को ठीक करना मुश्किल हो सकता है.

किन्नौर: रिकांगपिओ में रिहायशी मकानों से जोड़ी गई सीवरेज लाइन अब स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गई है. सीवरेज लाइन के बार बार ब्लॉक होने से गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है. सीवरेज से निकले इस पानी से चारों तरफ बदबू फैल रही है साथ ही लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है.

इस बारे में एक्सईएन आईपीएच रिकांगपिओ डिवीजन उदय बोध ने कहा कि रिकांगपिओ में सीवरेज लाइन में गन्दगी होने से लोगों के साथ विभाग को भी सीवरेज लाइन को ठीक करने में समस्याएं आ रही है. उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि रिकांगपिओ में सीवरेज लाइनों में गन्दगी न डालें, जिससे सीवरेज पाइप लाइन ब्लॉक हो जाए.

वीडियो रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: बागवानों के लिए खुशखबरी! चंबा में वर्ड बैंक की सहायता से मिलेंगे बेहतर क्वालिटी के सेब पौधे

उदय बोध ने कहा कि सर्दियों में लोहे की पाइप खोलने में काफी दिक्कत आती है जिससे सीवरेज को ठीक करना मुश्किल हो सकता है.

Intro:रिकांगपिओ में सीवरेज की समस्या से मिलेगी निजात,पिछले महीनों लोहे के पक्के पाइप लाइने लगाई गई,एक्सईन आईपीएच ने कहा सीवरेज लाइन में लोग फसा रहे गन्दगी तभी आ रही बड़ी समस्याएं, लोगो से किया आग्रह सर्दियों में बरते सीवरेज पाइपों में गन्दगी से एतिहात।




जनजातीय जिला किन्नौर के रिकांगपिओ में हजारों की संख्या में लोग रहते है और सभी रिहायशी इलाकों के मकानों के गन्दे पानी के लिए सीवरेज लाइन से जोड़ा गया है लेकिन इन सीवरेज लाइनों में कई बार गन्दगी फसने से सारा गन्दा पानी ब्लॉक होकर सड़को में बहने लगता है।



Body:ऐसे में विभाग समेत लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ता है इस बारे में एक्सईन आईपीएच रिकांगपिओ डिवीजन उदय बोध ने कहा कि रिकांगपिओ में सीवरेज लाइनों के गन्दगी फसने से कई बार लोगो को दिक्कतो का सामना करना पड़ा है कुछ लोग अपने सीवरेज पाइप में गन्दे पानी के निकासी के दौरान मोटी गन्दगी डाल रहे है जिससे रिकांगपिओ का सीवरेज लाइन ब्लॉक होता है और लोगो के साथ विभाग को भी सीवरेज लाइन को ठीक करने में समस्याए आ रही है।



Conclusion:उन्होंने कहा कि सर्दियों में लोगो से आग्रह है कक रिकांगपिओ में सीवरेज लाइनों में गन्दा पानी के साथ दूसरी गन्दगी न डाले जिससे सीवरेज पाइप लाइन ब्लॉक हो सकती है और ठंड में लोहे की पाइपें खोलना मुश्किल है जिससे सीवरेज को ठीक करने में समस्याए आ जाती है और सीवरेज ब्लॉक में आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।





बाईट----उदय बोध---एक्सईन आईपीएच रिकांगपिओ डिवीजन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.