ETV Bharat / state

नींद में IPH विभाग! अवकाश के दिन दे दी बिल भुगतान की अंतिम तारीख, अगले दिन वसूला जुर्माना - chamba news update

जिला मुख्यालय में जलशक्ति विभाग की लापरवाही का खामियाजा उपभोक्ता भुगत रहे हैं.चंबा वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान अश्वनी भारद्वाज, प्रवक्ता सत्या प्रसाद और महासचिव सुरेश कश्मीरी ने जलशक्ति विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं.

IPH department in chamba
फोटो.
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 10:59 PM IST

चंबा: जिला मुख्यालय में जलशक्ति विभाग की लापरवाही का खामियाजा उपभोक्ता भुगत रहे हैं. विभाग ने पेयजल और सीवरेज के तीन-तीन माह के बिलों को एक साथ उपभोक्ताओं को थमा दिया गया है. हैरानी की बात ये है कि अवकाश वाले दिन बिल भुगतान की अंतिम तारीख तय कर दी गई. लोग विभाग के इस रवैये से काफी खफा हैं.

चंबा वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान उठाए सवाल

चंबा वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान अश्वनी भारद्वाज, प्रवक्ता सत्या प्रसाद और महासचिव सुरेश कश्मीरी ने जलशक्ति विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि विभाग उपभोक्ताओं को तीन-तीन माह के बिलों को एक साथ भेज कर परेशान कर रहा है. कई उपभोक्ता तीन माह का एक साथ भारी-भरकम बिलों का भुगतान करने में असमर्थ हैं.

जलशक्ति विभाग की बड़ी लापरवाही

विभाग से हर महीने के हिसाब से बिल भेजने का आग्रह किया गया था, लेकिन जलशक्ति विभाग की लापरवाही का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जनवरी से मार्च के तीन माह के भुगतान की अंतिम तारीख 15 अप्रैल तय कर दी, जबकि15 अप्रैल को हिमाचल दिवस का सार्वजनिक अवकाश रहता है.

उपभोक्ताओं से वसूला जुर्माना

कुछ उपभोक्ता जब 16 अप्रैल को बिल का भुगतान करने के लिए पहुंचे तो उनसे 41 रुपये जुर्माने के रूप में भी वसूल किए गए. ऐसे में चंबा वेलफेयर एसोसिएशन ने जनहित में विभाग के आला अधिकारियों के संज्ञान में इस लापरवाही को उजागर करते हुए आग्रह किया है कि नाजायज तरीके से वसूला गया जुर्माना उपभोक्ताओं के अगले बिल के भुगतान में समायोजित करके उन्हें राहत प्रदान की जाए.
ये भी पढ़ेंः ऊना में MSP पर FCI कर रहा गेहूं की खरीद, किसानों को घर-द्वार पर मिल रही सुविधा

चंबा: जिला मुख्यालय में जलशक्ति विभाग की लापरवाही का खामियाजा उपभोक्ता भुगत रहे हैं. विभाग ने पेयजल और सीवरेज के तीन-तीन माह के बिलों को एक साथ उपभोक्ताओं को थमा दिया गया है. हैरानी की बात ये है कि अवकाश वाले दिन बिल भुगतान की अंतिम तारीख तय कर दी गई. लोग विभाग के इस रवैये से काफी खफा हैं.

चंबा वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान उठाए सवाल

चंबा वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान अश्वनी भारद्वाज, प्रवक्ता सत्या प्रसाद और महासचिव सुरेश कश्मीरी ने जलशक्ति विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि विभाग उपभोक्ताओं को तीन-तीन माह के बिलों को एक साथ भेज कर परेशान कर रहा है. कई उपभोक्ता तीन माह का एक साथ भारी-भरकम बिलों का भुगतान करने में असमर्थ हैं.

जलशक्ति विभाग की बड़ी लापरवाही

विभाग से हर महीने के हिसाब से बिल भेजने का आग्रह किया गया था, लेकिन जलशक्ति विभाग की लापरवाही का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जनवरी से मार्च के तीन माह के भुगतान की अंतिम तारीख 15 अप्रैल तय कर दी, जबकि15 अप्रैल को हिमाचल दिवस का सार्वजनिक अवकाश रहता है.

उपभोक्ताओं से वसूला जुर्माना

कुछ उपभोक्ता जब 16 अप्रैल को बिल का भुगतान करने के लिए पहुंचे तो उनसे 41 रुपये जुर्माने के रूप में भी वसूल किए गए. ऐसे में चंबा वेलफेयर एसोसिएशन ने जनहित में विभाग के आला अधिकारियों के संज्ञान में इस लापरवाही को उजागर करते हुए आग्रह किया है कि नाजायज तरीके से वसूला गया जुर्माना उपभोक्ताओं के अगले बिल के भुगतान में समायोजित करके उन्हें राहत प्रदान की जाए.
ये भी पढ़ेंः ऊना में MSP पर FCI कर रहा गेहूं की खरीद, किसानों को घर-द्वार पर मिल रही सुविधा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.