किन्नौर:जिला किन्नौर में कुछ लोग पिछले दिनों गुप्त मार्गों से अपने निजी कार्यों के लिए कई मजदूरों को बिना स्क्रीनिंग के किन्नौर प्रवेश कर चुके हैं जिसपर एसपी किन्नौर एसआर राणा ने उन सभी लोगों के घर में पुलिस भेजकर मजदूरों को उनके घर में क्वारंटाइन करने के आदेश दिए हैं.
एसपी किन्नौर एसआर राणा ने कहा कि जब से जिला में लॉकडाउन हुआ है उसके बाद किन्नौर के कुछ लोगों ने मजदूरों को उनके क्षेत्र में प्रवेश करवाया है जिसकी सूचना पर पुलिस ने तुरन्त उन सभी मजदूरों को ट्रेस कर कार्रवाई की है. साथ ही उन सभी मजदूरों को उन्हीं के मालिकों के घर मे अलग अलग कमरों में क्वारंटाइन कर रखा है ताकि किसी भी तरह की बीमारी हो तो वह बीमारी किसी ग्रामीण को न फैल सके.
एसआर राणा ने कहा कि इन सभी मजदूरों की पुलिस रोजाना देखरेख कर रही है. साथ ही पुलिस जिला के ग्रामीण इलाकों में बाहरी मजदूरों के कागजों की छानबीन भी कर रही है अगर किसी भी पंचायत में किसी व्यक्ति या ठेकेदार के पास उनके मजदूरों के कागजी काम नहीं हुए हो तो उन सभी पर एफआईआर दर्ज की जाएगी.
हिमाचल में कोरोना वायरस का कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है. प्रदेश में अभी तक 2673 लोगों को निगरानी में रखा गया है जिनमें से 811 लोगों ने 28 दिनों की आवश्यक निगरानी अवधि पूरी कर ली है. राज्य में अभी तक 196 लोगों की स्वास्थ्य जांच की जा चुकी है, जिसमें से 193 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. प्रदेश में कोरोना वायरस के एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि अभी भी एक महिला कोरोना से संक्रमित है. राहत की बात ये है कि कोरोना वायरस से संक्रमित एक युवक की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
ये भी पढ़ें: COVID-19: जमाखोरी पर कांग्रेस ने जताई चिंता, सरकार से की कार्रवाई की मांग