ETV Bharat / state

किन्नौर के करछम में सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 5 जवान घायल - सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त

जिला किन्नौर के करछम के समीप आर्मी का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में सेना के पांच जवान घायल हुए हैं. घायलों में से एक जवान को गंभीर चोटें आई हैं.

Army vehicle fell into a ditch in Karcham, Kinnaur
author img

By

Published : Nov 23, 2019, 2:49 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के करछम के समीप आर्मी का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में सेना के पांच जवान घायल हुए हैं. घायलों में से एक जवान को गंभीर चोटें आई हैं.

Army vehicle fell into a ditch in Karcham
दुर्घटनाग्रस्त वाहन.

जानकारी के मुताबिक सेना का ये वाहन करछम से वलटरंग की तरफ जा रहा था. ये वाहन आर्मी के जवानों को ड्राइविंग सीखाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. आज भी ये वाहन आर्मी जवानों को ड्राइविंग सीखाने के लिए करछम से वलटरंग की तरफ जा रहा था कि अचानक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

वीडियो.

वाहन सड़क मार्ग से करीब 10 मीटर नीचे खाई में लुढ़क गया है. वाहन के गिरने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और घायल जवानों को बाहर निकाला. इसके बाद आर्मी के अन्य जवान भी मौके पर पहुंचे और बचाल कार्य शुरू किया.

Army vehicle fell into a ditch in Karcham
घटनास्थल पर पहुंचे सेना के अन्य जवान.

फिलहाल सभी घायल जवानों को प्राथमिक उपचार के लिए आर्मी के कैंप अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है. सभी घायल जवानों की हालत स्थिर है जबकि एक जवान को गहरी चोटें आई हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के करछम के समीप आर्मी का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में सेना के पांच जवान घायल हुए हैं. घायलों में से एक जवान को गंभीर चोटें आई हैं.

Army vehicle fell into a ditch in Karcham
दुर्घटनाग्रस्त वाहन.

जानकारी के मुताबिक सेना का ये वाहन करछम से वलटरंग की तरफ जा रहा था. ये वाहन आर्मी के जवानों को ड्राइविंग सीखाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. आज भी ये वाहन आर्मी जवानों को ड्राइविंग सीखाने के लिए करछम से वलटरंग की तरफ जा रहा था कि अचानक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

वीडियो.

वाहन सड़क मार्ग से करीब 10 मीटर नीचे खाई में लुढ़क गया है. वाहन के गिरने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और घायल जवानों को बाहर निकाला. इसके बाद आर्मी के अन्य जवान भी मौके पर पहुंचे और बचाल कार्य शुरू किया.

Army vehicle fell into a ditch in Karcham
घटनास्थल पर पहुंचे सेना के अन्य जवान.

फिलहाल सभी घायल जवानों को प्राथमिक उपचार के लिए आर्मी के कैंप अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है. सभी घायल जवानों की हालत स्थिर है जबकि एक जवान को गहरी चोटें आई हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Intro:किन्नौर के करछम में आर्मी की वाहन हुई दुर्घटना ग्रस्त,दुर्घटना में आर्मी पांच जवान हुए घायल,एक जवांन को गम्भीर चोटें।


Body:जनजातीय जिला किंन्नौर के करछम के समीप एक आर्मी के वाहन दुर्घटना ग्रस्त हुई है जिसमे आर्मी के पांच जवान आर्मी वाहन में दुर्घटनाग्रस्त हुए है।
पूरा मामला जिला किंन्नौर के करछम समीप आर्मी केम्प से आज पांच जवान एक आर्मी वाहन में करछम वलटरंग की तरफ वाहन सिख रहे थे जिसमें एक जवान अन्य चार जवानों को आर्मी के वाहन चलाना सीखा रहा था लेकिन अचानक वाहन अनियंत्रित होकर करछम के वलटरंग सम्पर्क मार्ग से 100 मीटर खाई में जा गिरी,वाहन के गिरने के बाद ज़ोर से आवाजे आई तो लोगो ने घटनास्थल पर आर्मी के वाहन से जवानों की आवाजें सुनते ही तुरन्त सभी को वाहन से बाहर निकाला इसके बाद आर्मी के अन्य Conclusion:जवान भी मौके पर पहुँचे और राहत कार्य मे जुट गए है।
फिलहाल अभी जवानों को प्राथमिक उपचार के लिए आर्मी के केम्प अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है और पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.