किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के करछम के समीप आर्मी का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में सेना के पांच जवान घायल हुए हैं. घायलों में से एक जवान को गंभीर चोटें आई हैं.
जानकारी के मुताबिक सेना का ये वाहन करछम से वलटरंग की तरफ जा रहा था. ये वाहन आर्मी के जवानों को ड्राइविंग सीखाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. आज भी ये वाहन आर्मी जवानों को ड्राइविंग सीखाने के लिए करछम से वलटरंग की तरफ जा रहा था कि अचानक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
वाहन सड़क मार्ग से करीब 10 मीटर नीचे खाई में लुढ़क गया है. वाहन के गिरने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और घायल जवानों को बाहर निकाला. इसके बाद आर्मी के अन्य जवान भी मौके पर पहुंचे और बचाल कार्य शुरू किया.
फिलहाल सभी घायल जवानों को प्राथमिक उपचार के लिए आर्मी के कैंप अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है. सभी घायल जवानों की हालत स्थिर है जबकि एक जवान को गहरी चोटें आई हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.