ETV Bharat / state

किन्नौर-चीन सीमा पर बढ़ी चौकसी, आकपा चेक पोस्ट को डुबलिंग में किया गया शिफ्ट

किन्नौर के सीमावर्ती इलाके में रह रहे लोगों की सुरक्षा को मद्देनजर अब सेना व प्रशासन की तरफ से चौकसी बढ़ाई गई है. डीसी किन्नौर ने बताया कि चीन की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सेना व आईटीबीपी के जवान मौके पर ड्यूटी दे रहे हैं. किन्नौर में चीन की की तरफ से गतिविधियां बिल्कुल सामान्य हैं.

डीसी किन्नौर गोपालचन्द
डीसी किन्नौर गोपालचन्द
author img

By

Published : Sep 12, 2020, 1:59 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के सीमावर्ती इलाके में रह रहे लोगों की सुरक्षा को मद्देनजर अब सेना व प्रशासन की तरफ से चौकसी बढ़ाई गई है, जिससे चीन की नजरों से किन्नौर के सीमावर्ती क्षेत्रों को सुरक्षित रखा जा सके.

डीसी किन्नौर गोपालचन्द ने बताया कि किन्नौर पुलिस ने पूह खंड के डुबलिंग में अब इनर लाइन परमिट चेक पोस्ट स्थापित कर जवानों की तैनाती कर दी है. अब जिला के अंतिम व चीन सीमा से लगते हुए सुमरा, शलखर, नाको, लियो, हांगो, चूलिंग, मलिंग, टाशीगंग, खाब, डबलिंग, डुबलिंग और ठंगी समेत 14 गांवों में अब बिना परमिट बाहरी लोगों, पर्यटकों को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.

इससे पहले डुबलिंग चेक पोस्ट की वजह से पर्यटकों को इन गांव तक जाने के लिए परमिट लेना पड़ता था. अब तक आकपा में इनर लाइन परमिट चेक पोस्ट था, लेकिन अब इसे पूह से करीब एक किलोमीटर अगली तरफ डुबलिंग में खोला गया है.

हालांकि, आकपा की पोस्ट भी पहले की तरह ही काम करेगी, लेकिन चीन के सबसे करीबी गांव नेसंग, कुन्नो व चारंग गांव के परमिट ही यहां चेक होंगे. बता दें कि साल 2010 में प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार को एक प्रस्ताव भेजा था, जिसमें किन्नौर के 41 में से 27 गांवों को इनर लाइन परमिट से बाहर किया गया था.

इनमें सबसे ज्यादा ग्रामीण डुबलिंग के आसपास वाले क्षेत्र में आते थे. डीसी किन्नौर ने बताया कि चीन की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सेना व आईटीबीपी के जवान मौके पर ड्यूटी दे रहे हैं. किन्नौर में चीन की की तरफ से गतिविधियां बिल्कुल सामान्य हैं.

पढ़ें: बीजेपी के सीनियर नेता शांता कुमार को सीएम जयराम ने दी जन्मदिन की बधाई

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के सीमावर्ती इलाके में रह रहे लोगों की सुरक्षा को मद्देनजर अब सेना व प्रशासन की तरफ से चौकसी बढ़ाई गई है, जिससे चीन की नजरों से किन्नौर के सीमावर्ती क्षेत्रों को सुरक्षित रखा जा सके.

डीसी किन्नौर गोपालचन्द ने बताया कि किन्नौर पुलिस ने पूह खंड के डुबलिंग में अब इनर लाइन परमिट चेक पोस्ट स्थापित कर जवानों की तैनाती कर दी है. अब जिला के अंतिम व चीन सीमा से लगते हुए सुमरा, शलखर, नाको, लियो, हांगो, चूलिंग, मलिंग, टाशीगंग, खाब, डबलिंग, डुबलिंग और ठंगी समेत 14 गांवों में अब बिना परमिट बाहरी लोगों, पर्यटकों को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.

इससे पहले डुबलिंग चेक पोस्ट की वजह से पर्यटकों को इन गांव तक जाने के लिए परमिट लेना पड़ता था. अब तक आकपा में इनर लाइन परमिट चेक पोस्ट था, लेकिन अब इसे पूह से करीब एक किलोमीटर अगली तरफ डुबलिंग में खोला गया है.

हालांकि, आकपा की पोस्ट भी पहले की तरह ही काम करेगी, लेकिन चीन के सबसे करीबी गांव नेसंग, कुन्नो व चारंग गांव के परमिट ही यहां चेक होंगे. बता दें कि साल 2010 में प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार को एक प्रस्ताव भेजा था, जिसमें किन्नौर के 41 में से 27 गांवों को इनर लाइन परमिट से बाहर किया गया था.

इनमें सबसे ज्यादा ग्रामीण डुबलिंग के आसपास वाले क्षेत्र में आते थे. डीसी किन्नौर ने बताया कि चीन की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सेना व आईटीबीपी के जवान मौके पर ड्यूटी दे रहे हैं. किन्नौर में चीन की की तरफ से गतिविधियां बिल्कुल सामान्य हैं.

पढ़ें: बीजेपी के सीनियर नेता शांता कुमार को सीएम जयराम ने दी जन्मदिन की बधाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.