ETV Bharat / state

अब फल व दूध से होगा आंगनवाड़ी के बच्चों का पोषण, गोद लिए गए आंगनवाड़ी केंद्र - सामाजिक दायित्व के माध्यम से

महिला एवं बाल विकास विभाग ने कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व के माध्यम से कुछ आंगनवाड़ियों केंद्रों को गोद लेने का योजना का शुक्रवार को शुभांरभ किया. इस योजना के तहत समाजसेवी व्यक्ति, संस्थाएं और समृद्ध परिवार अपनी सहभागिता दे रहें हैं.

Anganwadi Center in kullu adopted
Anganwadi Center in kullu adopted
author img

By

Published : Nov 29, 2019, 8:00 PM IST

कुल्लूः महिला एवं बाल विकास विभाग ने कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व के माध्यम से एक साल तक इस योजना को चलाने का निर्णय लिया गया है. इस योजना के तहत समाजसेवी व्यक्ति, संस्थाएं और समृद्ध परिवार अपनी सहभागिता दर्ज करते हुए अपनी सुविधानुसार जिला की कुछ आंगनवाडियों को गोद लेंगे.

इसी कड़ी में शुक्रवार को आखाडा बाजार स्थित व्यासा मोड़ आंगनवाड़ी केंद्र से इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इस योजना के तहत अब आंगनवाड़ी में आने वाले नन्हें बच्चों को रोजाना फल व दूध भी दिया जाएगा. जिससे बच्चों का पूर्ण पोषण हो सके व उनके मानसिक व शारीरिक विकास को गति मिल सके.

वीडियो रिपोर्ट.

जहां वे बच्चों को रोजानामौसमी फल व दूध बांटें जाएंगे. जिला कार्यक्रम अधिकारी वीरेंद्र आर्य की उपस्थिति में कारसेवा दल ने आंगनवाड़ी को गोद लिया. इस दौरान कारसेवा दल के अध्यक्ष मनदीप सिंह, सदस्य जसवीर सिंह चावला, अमित शर्मा व नरेंद्र शर्मा ने आंगनवाड़ी में मौजूद करीब 20 बच्चों को फल, दूध व चॉकलेट भी बांटी.

वहीं, इस दौरान डी.पी.ओ. वीरेंद्र सिंह आर्य ने अपना योगदान देने वाली कारसेवा संस्था के अध्यक्ष मनदीप सिंह व समस्त सदस्यों का टोपी व मफलर पहनाकर स्वागत किया. वहीं, नमन बेकरी की ओर से भी आज पारला भुंतर स्थित एक आंगनवाड़ी को गोद लिया गया और बच्चों को फल व दूध बांटा गया.

डीपीओ कुल्लू वीरेंद्र सिंह आर्य ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग ने प्रत्येक सब डिवीजन में कम से कम 20 आंगनवाडियों को अपडेट करवाने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं, लेकिन हमारा लक्ष्य इस आंकड़े को काफी अधिक पार कर देगा. उन्होंने कहा कि इस योजना के क्रियान्वयन में सहभागिता देने के लिए शहर के कई समाजसेवी लोग आगे आ रहे हैं. जिनका विभाग तहेदिल से धन्यवाद करता है.

कुल्लूः महिला एवं बाल विकास विभाग ने कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व के माध्यम से एक साल तक इस योजना को चलाने का निर्णय लिया गया है. इस योजना के तहत समाजसेवी व्यक्ति, संस्थाएं और समृद्ध परिवार अपनी सहभागिता दर्ज करते हुए अपनी सुविधानुसार जिला की कुछ आंगनवाडियों को गोद लेंगे.

इसी कड़ी में शुक्रवार को आखाडा बाजार स्थित व्यासा मोड़ आंगनवाड़ी केंद्र से इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इस योजना के तहत अब आंगनवाड़ी में आने वाले नन्हें बच्चों को रोजाना फल व दूध भी दिया जाएगा. जिससे बच्चों का पूर्ण पोषण हो सके व उनके मानसिक व शारीरिक विकास को गति मिल सके.

वीडियो रिपोर्ट.

जहां वे बच्चों को रोजानामौसमी फल व दूध बांटें जाएंगे. जिला कार्यक्रम अधिकारी वीरेंद्र आर्य की उपस्थिति में कारसेवा दल ने आंगनवाड़ी को गोद लिया. इस दौरान कारसेवा दल के अध्यक्ष मनदीप सिंह, सदस्य जसवीर सिंह चावला, अमित शर्मा व नरेंद्र शर्मा ने आंगनवाड़ी में मौजूद करीब 20 बच्चों को फल, दूध व चॉकलेट भी बांटी.

वहीं, इस दौरान डी.पी.ओ. वीरेंद्र सिंह आर्य ने अपना योगदान देने वाली कारसेवा संस्था के अध्यक्ष मनदीप सिंह व समस्त सदस्यों का टोपी व मफलर पहनाकर स्वागत किया. वहीं, नमन बेकरी की ओर से भी आज पारला भुंतर स्थित एक आंगनवाड़ी को गोद लिया गया और बच्चों को फल व दूध बांटा गया.

डीपीओ कुल्लू वीरेंद्र सिंह आर्य ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग ने प्रत्येक सब डिवीजन में कम से कम 20 आंगनवाडियों को अपडेट करवाने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं, लेकिन हमारा लक्ष्य इस आंकड़े को काफी अधिक पार कर देगा. उन्होंने कहा कि इस योजना के क्रियान्वयन में सहभागिता देने के लिए शहर के कई समाजसेवी लोग आगे आ रहे हैं. जिनका विभाग तहेदिल से धन्यवाद करता है.

Intro:

कारसेवा दल ने नन्हें बच्चों को बांटे फल, दूध व चाॅकलेट
लक्ष्य से कहीं अधिक आंगनवाडियों को करवाया जाएगा आॅडोप्ट: वीरेंद्र सिह आर्य
शहर के कई समाज सेवी, संस्थाएं व स्मृद्ध परिवार सहभागिता के लिए आए आगेBody:
अब आंगनवाडी में आने वाले नन्हें बच्चों को रोजाना फल व दूध भी दिया जाएगा। बच्चों का पूर्ण पोषण हो सके व उनके मानसिक व शारीरिक विकास को गति मिल सके इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा काॅरपोरेट सामाजिक दायित्व के माध्यम से एक साल तक इस योजना को चलाने का निर्णय लिया गया है। इस योजना के तहत समाजसेवी व्यक्ति, संस्थाएं तथा समृद्ध परिवार अपनी सहभागिता दर्ज करते हुए अपनी सुविधानुसार जिला की कुछ आंगनवाडियों को गोद लेंगे। जहां वे बच्चों को रोजाना
मौसमी फल व दूध बांटेंगे। इसी क्रम में आज शुक्रवार को आखाडा बाजार स्थित व्यासा मोड़ आंगनवाडी केंद्र से इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी वीरेंद्र आर्य की उपस्थिति में कारसेवा दल ने उक्त आंगनवाडी को गोद लिया। इस दौरान कारसेवा दल के अध्यक्ष मनदीप सिंह, सदस्य जसवीर सिंह चावला, अमित शर्मा व नरेंद्र शर्मा ने आंगनवाडी में मौजूद करीब 20 बच्चों को फल, दूध व चाॅकलेट बांटी। जिसे बच्चों ने बडी खुशी से खाया। वहीं इस दौरान डी.पी.ओ. वीरेंद्र ंिसह आर्य ने इस पुनीत कार्य में अपना योगदान देने वाली कारसेवा संस्था के अध्यक्ष मनदीप ंिसह व समस्त सदस्यों का टोपी व मफलर पहनाकर स्वागत किया। वहीं नमन बेकरी की ओर से भी आज पारला भुंतर स्थित एक आंगनवाड़ी को गोद लिया गया तथा बच्चों को फल व दूध बांटा गया। गौरतलब है कि यूं तो प्रत्येक आंगनवाडी में रोजाना बच्चों को खिचडी, दलिया व अन्य खाद्य सामग्री खाने को दी जाती है। लेकिन अब रोजाना मिलने वाले फल व दूध बच्चों के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। जानकारी देते हुए डी.पी.ओ. कुल्लू वीरेंद्र सिंह आर्य ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रत्येक सब डिवीजन में कम से कम 20 आंगनवाडियों को आॅडोप्ट करवाने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं लेकिन हमारा लक्ष्य इस आंकड़े को काफी अधिक पार कर देगा। उन्होंने कहा कि इस योजना के क्रियान्वयन में सहभागिता देने के लिए शहर के कई समाजसेवी लोग आगे आ रहे हैं। जिनका विभाग तहेदिल से धन्यवाद करता है। इस दौरान सी.डी.पी.ओ. कुल्लू शिव सिंह सहित सभी पर्यावेक्षक उपस्थित रहे।



... Conclusion:इन्होंने भी सहभागिता के लिए बढाए हाथ
कुल्लू शोभला ट्रस्ट जिला की किन्हीं 4 आंगनवाडियों को गोद लेंगे। जबकि एच.पी.एम.सी. के उपाध्यक्ष राम सिंह 2, के.टी.सी. सूद ट्रांसपोर्ट 2, विशाल सूद उपाध्यक्ष ट्रक यूनियन 2, जैन ज्यूलर 1, राकेश राकू 1, सुभाष चंद शर्मा 1, डा. पी.डी. लाल 1, एन.एच.पी.सी.-2 जिला की 4 आंगनवाडी केंद्रों को, जे.जे. रिजार्ट 1, मनाली रोलर फलोरमिल 1, बालक महेश्वर मंदिर 1, संध्या पैलेस 1, कैम्ब्रिज स्कूल 1 तथा पिकाडली होटल भी जिला की कुछ आंगनवाडियों को गोद लेंगे तथा रोजाना बच्चों को यहां फल व दूध वितरित करेंगे। इनके अतिरिक्त एक अन्य समाजसेवी (जो अपना नाम गुप्त रखना चाहते हैं) भी हनुमानीबाग स्थित आंगनवाडी को गोद लेंगे तथा बच्चों को जूते व अन्य जरूरी सामान भी उपलब्ध करवाएंगे।

बाइट वीरेंद्र आर्य, जिला कार्यक्रम अधिकारी
बाइट मनदीप सिंह, अध्यक्ष कार सेवा
बाइट आशा अभिभावक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.