किन्नौर: खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल की गिरफ्तारी को लेकर जहां पंजाब पुलिस करवाई में जुटी है. वहीं, हिमाचल पुलिस भी पंजाब बॉर्डर सहित पूरे प्रदेश में सतर्क है. घटना को लेकर किन्नौर पुलिस भी पूरी तरह अलर्ट पर है. प्रदेश का सीमांत जिला होने के नाते किन्नौर पुलिस ने अमृतपाल सिंह घटना की हर गतिविधियों पर पूरी नजर बनाई हुई है.
पुलिस अधीक्षक किन्नौर विवेक चहल ने कहा कि पंजाब में हुई अमृतपाल की घटना के बाद पंजाब पुलिस ने रेड कर कई लोगों को पकड़ा है. हिमाचल प्रदेश पंजाब का साथ लगता राज्य होने के नाते प्रदेश पुलिस पूरी तरह सतर्क है. इसी के मध्यनजर किन्नौर पुलिस जिले में होने वाली हर गतिविधि पर नजर रखे हुए है. उन्होंने कहा कि पुलिस जिले में होटल व सराय में रुकने वालों पर नजर बनाए हुए हैं.
विवेक चहल ने कहा कि अगर जिले में कोई भी मूवमेंट दिखाई देता है तो तुरंत करवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि जिला किन्नौर बहुत सारे इलाकों से सटा हुआ जिला है, जिसकी सीमा अन्य जिलों में अमृतपाल को भागने में सहायक हो सकती है. ऐसे में किन्नौर पुलिस मुस्तैदी के साथ जिला के हर क्षेत्र में सतर्कता के साथ नजरें गढ़ाए हुए हैं, ताकि अमृतपाल इस क्षेत्र से कहीं भाग न सके.
पुलिस अधीक्षक ने जिला किन्नौर के लोगों से अपील की है कि किसी भी क्षेत्र मे कोई संदिग्ध दिखाई देता है तो तुरंत किन्नौर पुलिस को सूचित करें, ताकि किन्नौर पुलिस ऐसे संदिग्ध को पकड़ सके. विवेक चहल ने कहा कि इन दिनों पंजाब व उसके आसपास वाले क्षेत्रों मे अमृतपाल को लेकर अलर्ट जारी है और किन्नौर जिला में भी फिलहाल अमृतपाल के पकड़े जाने पर अलर्ट लगा हुआ है. रात्रि के समय पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है और हर आने जाने वाले व्यक्ति से पूछताछ भी की जा रही है.
ये भी पढ़ें: खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह को लेकर कांगड़ा के सीमावर्ती क्षेत्रों में अलर्ट, वाहनों की हो रही चैकिंग