ETV Bharat / state

कोरोना का खौफ: किन्नौर में लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध, जिला की सभी सीमाएं सील

कोरोना वायरस को लेकर किन्नौर में एक जिले से दूसरे जिले में लोगों की आवाजाही पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. इस दौरान किन्नौर के डीएम ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है.

All boundaries of Kinnaur sealed
किन्नौर में लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध
author img

By

Published : Mar 31, 2020, 11:45 AM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के डीएम गोपालचन्द ने कहा कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव को लेकर सम्पूर्ण देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा की थी. जिसके बाद देश के सभी राज्यों ने एक दूसरे राज्यों के आवाजाही पर प्रतिबंध किया था, लेकिन अब राज्यों के बाद प्रदेश में एक जिला से दूसरे जिला में भी लॉकडाउन किया गया है. इसी तरह किन्नौर में भी अब बाहरी राज्यों से दूसरे जिलों के लोगों के आने पर प्रतिबंध किया गया है.

किन्नौर के डीएम गोपालचन्द ने कहा कि इससे पूर्व एक जिला से दूसरे जिला में आवाजाही के लिए प्रदेश के उच्च अधिकारी लोगों को अनुमति दे रहे थे, लेकिन कोरोना वायरस के कारण देश में काफी गम्भीर स्थिति है. जिसको देखते हुए प्रदेश सरकार के आदेश अनुसार अब प्रदेश के सभी जिलों को भी आपस में लॉकडाउन कर दिया है.

वीडियो रिपोर्ट

गोपालचन्द ने कहा कि अब जिला किन्नौर के सभी बॉडर पूरे तरीके से बंद कर दिए गए हैं और बॉर्डर के पैदल मार्गों पर भी आवाजाही बंद की गई है. डीसी ने जिला के सभी लोगों से अपील की है कि जबतक प्रदेश सरकार के आगामी आदेश नहीं आते तबतक सभी लोग अपने घरों में रहे और बिना वजह घर से बाहर न निकलें.

ये भी पढ़ें: बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को 14 दिन के क्वारंटाइन में रखा जाएगा: CM

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के डीएम गोपालचन्द ने कहा कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव को लेकर सम्पूर्ण देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा की थी. जिसके बाद देश के सभी राज्यों ने एक दूसरे राज्यों के आवाजाही पर प्रतिबंध किया था, लेकिन अब राज्यों के बाद प्रदेश में एक जिला से दूसरे जिला में भी लॉकडाउन किया गया है. इसी तरह किन्नौर में भी अब बाहरी राज्यों से दूसरे जिलों के लोगों के आने पर प्रतिबंध किया गया है.

किन्नौर के डीएम गोपालचन्द ने कहा कि इससे पूर्व एक जिला से दूसरे जिला में आवाजाही के लिए प्रदेश के उच्च अधिकारी लोगों को अनुमति दे रहे थे, लेकिन कोरोना वायरस के कारण देश में काफी गम्भीर स्थिति है. जिसको देखते हुए प्रदेश सरकार के आदेश अनुसार अब प्रदेश के सभी जिलों को भी आपस में लॉकडाउन कर दिया है.

वीडियो रिपोर्ट

गोपालचन्द ने कहा कि अब जिला किन्नौर के सभी बॉडर पूरे तरीके से बंद कर दिए गए हैं और बॉर्डर के पैदल मार्गों पर भी आवाजाही बंद की गई है. डीसी ने जिला के सभी लोगों से अपील की है कि जबतक प्रदेश सरकार के आगामी आदेश नहीं आते तबतक सभी लोग अपने घरों में रहे और बिना वजह घर से बाहर न निकलें.

ये भी पढ़ें: बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को 14 दिन के क्वारंटाइन में रखा जाएगा: CM

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.