किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के दोनों ओर बॉर्डर को बंद कर स्वास्थ्य जांच को लेकर अधिवक्ता संघ, व्यापार मंडल, पत्रकार संघ ने गुरुवार उपायुक्त किन्नौर से जिला के प्रवेश द्वार के अलावा अब स्पीति की ओर जाने वाले मार्ग पर भी डॉक्टर को तैनाती की मांग की है जिसको लेकर प्रशासन की ओर से उपायुक्त किन्नौर को सभी लोगों ने ज्ञापन भी सौपा है.
वहीं, मिडिया से रूबरू होते हुए अधिवक्ता संघ किन्नौर के अध्यक्ष राम सिंह नेगी ने कहा कि किन्नौर प्रवेश द्वार पर डॉक्टर की तैनाती की गई है. साथ ही अब उस जगह पर सरकारी भवन खाली पड़े हुए है जिसे थर्मल स्कैनिंग के बाद कोई सन्दिग्ध पाया जाए तो उसमें रखने की मांग भी रखी है क्योंकि किन्नौर प्रवेश द्वार से रिकांगपिओ व रामपुर के मध्य काफी बड़ा फासला है ऐसे में इस जगह पर संदिग्धों को रखने की व्यवस्था भी होनी चाहिए.
बता दें कि किन्नौर प्रवेश द्वार पर चिकित्सकों की तैनाती के बाद अधिवक्ता संघ व दूसरे संगठनों ने भी अब इस जगह पर सरकार के खाली भवनों को कोरोना के संदिग्धों के ठहराने के स्थान बनाने की मांग की है ताकि संदिग्ध से लंबे सफर में वायरस इधर उधर न पनप सके.
ये भी पढ़ें: निजी लैब में भी होंगे COVID19 परीक्षण, FDA ने दी स्वीकृति