किन्नौर: रिकांगपिओ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या काफी बढ़ चुकी है, जिसमें कई अधिकारियों समेत सरकारी कार्यालयों के कर्मी मौजूद हैं. रिकांगपिओ बाजार के 24 व्यापारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद शुक्रवार को जिला प्रशासन ने एक एडवाइजरी जारी की, जिसमें प्रशासन ने रिकांगपिओ के व्यापारियों और कर्मियों को कोवीड टेस्ट करवाने की सलाह दी.
इस विषय में एसडीएम कल्पा अवनींद्र शर्मा ने कहा कि रिकांगपिओ बाजार के व्यापारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आज एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें बाजार में बचे व्यापारी व उनके कर्मचारियों को स्वास्थ्य विभाग के समक्ष जाकर कोविड टेस्ट कराने के निर्देश दिए गए हैं.
व्यापारियों व उनके कर्मियों से अपील की है कि जब तक उनके कोविड टेस्ट नहीं होते तब तक वह अन्य लोगों के संपर्क में आने से बचें क्योंकि बाजार में अधिकतर व्यापारी पॉजिटिव आये हैं. ऐसे में संक्रमण को रोकने के लिए एडवाइजरी जारी की है.
बता दें कि रिकांगपिओ बाजार में 6 दिसंबर को लिए गए कोरोना टेस्ट में 24 व्यापारियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. बाजार के व्यापारियों कर्मियों व कई व्यापारियों ने अपने कोविड टेस्ट नहीं करवाए हैं, जिसकी लिस्ट भी प्रशासन के पास आ चुकी है.