किन्नौर: जिले की उप तहसील टापरी के तहत पागल नाला में शनिवार की शाम पहाड़ों से मलबा सीधे राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पर आ गिरा है. जिसके चलते सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बाधित हो गयी. ऐसे में वाहनों का संचालन फिर से शुरू कराने के लिए जिला प्रशासन ने मशीनों को सड़क पर उतारा है.
वहीं, एसडीएम कल्पा अवनींद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला के टापरी समीप पागल नाला में शनिवार की शाम पहाड़ियों से मलबा गिरने से राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 अवरुद्ध हुआ है. जिसके बाद प्रशासन द्वारा सड़क बहाली का काम शुरू किया गया है.
जल्द ही बहाल होगा एनएच
पागल नाला में बार-बार मलबा गिरने का सिलसिला जारी है, ऐसे में प्रशासन को भी मलबा साफ करने में समस्याए आ रही है. उन्होंने बताया कि जल्द ही सड़क से मलबा हटाकर यातायात के लिए बहाल किया जाएगा.
पहाड़ों से मलबा गिरने का सिलसिला जारी
बता दें कि जिला किन्नौर के पागल नाला समीप लगातार चार बार मलबा गिरने से आवाजाही प्रभावित हो रही है. वहीं, प्रशासन की ओर से लगातार सड़क बहाली के प्रयास किये जा रहे हैं, लेकिन कुदरत के कहर से जिला के नदी नालों में ग्लेशियर व मलबा गिरने का सिलसिला लगातार जारी है. हालांकि अभी तक किसी के जानमाल के नुकसान की सूचना नही मिली है.
ये भी पढ़े: किन्नौर के पागल नाले में आया भारी मलबा, एनएच-5 एकबार फिर बंद