किन्नौर: रिकांगपिओ में जनवरी माह में हुई बर्फबारी के बाद पानी की सप्लाई बाधित हो गई थी. लगभग आधे से अधिक शहर में पीने के पानी की भारी समस्या बरकरार है क्योंकि पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण ग्लेशियर गिरने से पानी के सभी जलस्त्रोत टूट चुके हैं. ऐसे में इन दिनों जलशक्ति विभाग को भी पहाड़ों पर जाकर पीने के पानी के स्त्रोत ठीक करना मुश्किल है क्योंकि पहाड़ों पर ग्लेशियर गिरने का भय बना हुआ है.
बर्फबारी के बाद टूटे सभी जलस्त्रोत
वहीं, कार्यकारी उपायुक्त किन्नौर अश्वनी कुमार ने कहा कि बर्फबारी से पहाड़ों के आसपास ग्लेशियर गिरने से पीने के पानी के सभी जलस्त्रोत टूट चुके है. जिसके चलते जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में पीने के पानी की समस्या जरूर आ रही है. जलशक्ति विभाग किन्नौर के आलाधिकारियों को इस विषय मे निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द मुख्य जलस्त्रोत पर विभाग की टीम लेजाकर जलस्त्रोत के टूटे हुए नहर व कुहल को ठीक किया जाए.
आईपीएच विभाग को निर्देश जारी
पड़ती है. जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में भी काफी पाइपलाइनें टूटी हुई हैं. जिसे ठीक करने के लिए भी विभाग को निर्देश दिए हैं. रिकांगपिओ के पीने के पानी की सप्लाई जल्द ही होगी और लोगों को पानी की सुविधा देने के लिए जलशक्ति विभाग लगातार काम कर रहा है.
पढ़ें: एशिया के सबसे ऊंचे शिव मंदिर जटोली में महाशिवरात्रि की धूम, श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी