किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में लॉकडाउन के बाद जिला प्रशासन द्वारा लोगों को ऑनलाइन वाहन पास जारी किये जा रहे हैं. कुछ लोग वाहन पास का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे जिला में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है. लोग बाहरी जिलों से घूमकर वापिस किन्नौर वापिस लौट रहे हैं और ऐसे में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ रहा है.
रोपा निवासियों का कहना है कि प्रशासन द्वारा रसूखदारों को किन्नौर से बाहरी क्षेत्रों के पास जारी किए जा रहे हैं और लोग बहानेबाजी कर घूमने के बाद वापिस किन्नौर आ रहे हैं, जिसके चलते किन्नौर में संक्रमण का खतरा बन चुका है. वाहन पास का गलत प्रयोग करने वाले लोग सैकड़ों लोगों से मिल रहे हैं और ऐसे में किन्नौर में कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बना हुआ है.
प्रशासन ने धड़ल्ले से लोगों को जिला से बाहर के वाहन पास जारी किए और कई लोग रेड जोन एरिया से घूमकर किन्नौर वापस आ रहे हैं. रोपा निवासी तेजस्वी प्रकाश का कहना है कि आम आदमी को बीमारी के वक्त पास नहीं दिए जा रहे हैं और राजनीतिक रसूखदारों को घूमने के लिए भी पास दिया जा रहा है. प्रशासन के इस रवैये से जिला में लॉकडाउन की उल्लंघना हो रही है. रसूखदारों व आम आदमी के लिए दोहरे मापदंड तय कर प्रशासन अपनी मनमर्जी कर रहा है, जिसका खामियाजा किन्नौर के लोगों को भुगतना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें: कर्फ्यू: हिमाचल के मशहूर कॉमेडियन ने की लोगों से घरों में रहने की अपील