ETV Bharat / state

JSW विद्युत परियोजना में आए कोरोना के 44 मामले, जिला में एक्टिव केस 159 - JSW Power Project kinnaur news

हिमाचल प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. किन्नौर में भी कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को जेएसडब्ल्यू विद्युत परियोजना छोलटू में कोरोना के 44 मामले सामने आए हैं. जिला में अभी एक्टिव केस 159 है.

JSW विद्युत परियोजना में आए कोरोना के 44 मामले
JSW विद्युत परियोजना में आए कोरोना के 44 मामले.
author img

By

Published : Nov 5, 2020, 9:50 AM IST

किन्नौर: देश के साथ-साथ प्रदेश में भी कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश में दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. किन्नौर में बुधवार को 46 नए मामले आए. अकेले 44 मामले जेएसडब्ल्यू विद्युत परियोजना छोलटू में आए हैं. परियोजना में 44 मामले आने के बाद से हड़कंप मच गया है.

इसकी पुष्टि करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सोनम नेगी ने बताया कि जिले में बुधवार को कोविड-19 के 294 सैम्पल लिए गए जिनमें से 248 सेम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 46 सैम्पल की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है. उन्होंने बताया कि पाॅजिटिव आने वालों में सभी पुरुष हैं. उन्होंने कहा कि जेएसडब्ल्यू विद्युत परियोजना छोलटू स्थित परिसर से 44 मामले कोरोना पाॅजिटिव के आए हैं. पॉजिटिव आने वालों की आयु 20 से 68 वर्ष के बीच है. उन्होंने बताया कि जेएसडब्ल्यू विद्युत परियोजना के छोलटू से आये पॉजिटिव पहले से ही कन्टेनमेंट जोन से हैं. अन्य दो लगों को होम आइसोलेट किया गया है.

बता दें कि किन्नौर जिला में अभी तक440 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं जबकि 274 लोग पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. जिला में एक्टिव केस अभी 159 है. वहीं कोरोना वायरस से जिला में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है.

किन्नौर: देश के साथ-साथ प्रदेश में भी कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश में दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. किन्नौर में बुधवार को 46 नए मामले आए. अकेले 44 मामले जेएसडब्ल्यू विद्युत परियोजना छोलटू में आए हैं. परियोजना में 44 मामले आने के बाद से हड़कंप मच गया है.

इसकी पुष्टि करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सोनम नेगी ने बताया कि जिले में बुधवार को कोविड-19 के 294 सैम्पल लिए गए जिनमें से 248 सेम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 46 सैम्पल की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है. उन्होंने बताया कि पाॅजिटिव आने वालों में सभी पुरुष हैं. उन्होंने कहा कि जेएसडब्ल्यू विद्युत परियोजना छोलटू स्थित परिसर से 44 मामले कोरोना पाॅजिटिव के आए हैं. पॉजिटिव आने वालों की आयु 20 से 68 वर्ष के बीच है. उन्होंने बताया कि जेएसडब्ल्यू विद्युत परियोजना के छोलटू से आये पॉजिटिव पहले से ही कन्टेनमेंट जोन से हैं. अन्य दो लगों को होम आइसोलेट किया गया है.

बता दें कि किन्नौर जिला में अभी तक440 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं जबकि 274 लोग पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. जिला में एक्टिव केस अभी 159 है. वहीं कोरोना वायरस से जिला में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: कोरोना संकट के बीच हिमाचल पथ परिवहन निगम को राहत, सरकार ने जारी के 5 करोड़ रुपये

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.