किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के बरुआ कंडे में तीन पर्यटकों की मौत की खबर सामने आई है. उपायुक्त किन्नौर अपूर्व देवगन ने बताया कि 13 पर्यटक रोहड़ू के जांगलिक से किन्नौर जिले के बरुआ कंडे होते हुए सांगला आ रहे थे. विपरीत मौसम परिस्थितियों व बर्फबारी के कारण इनमें से 3 पर्यटकों की रास्ते में मृत्यु हो गई है.
सूचना मिलते ही जिला प्रशासन किन्नौर द्वारा राहत व बचाव कार्य आरम्भ कर दिया गया है. 10 पर्यटकों को सुरक्षित निकालने के लिए पुलिस दल को बरुआ कंडा भेजा गया है. तीन शवों को लाने के लिए आईटीबीपी के जवानों का एक दल मौके पर भेज दिया गया है. जिला मुख्यालय में प्राप्त सूचना के अनुसार ये सभी पर्यटक मुंबई के रहने वाले हैं.
मृतक पर्यटकों के नाम: दीपक नारायण राव, राजेंद्र लालचंद पाठक, अशोक मधुकर भालेराव. बता दें कि सभी मृतक मुंबई के रहने वाले हैं. अन्य सहयोगियों की सहायता से मृतकों के परिजनों से संपर्क किया जा रहा. जिसके बाद शवों को शिमला, चंडीगढ़ या दिल्ली पहुंचाई जाएगी. रेस्क्यू किए गए सभी पर्यटकों के ठहरने की व्यवस्था फिलहाल प्रशासन द्वारा की गई है.
उपायुक्त अपूर्व देवगन ने जिले में आने वाले सभी पर्यटकों व स्थानीय लोगों से आग्रह किया है कि खराब मौसम व बर्फबारी के चलते ऊंचे स्थानों, चोटियों व कड़ों पर न जाएं. उन्होंने जिलावासियों से भी आग्रह किया है कि यदि अति आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकलें. सावधानी बरतें, क्योंकि बारिश के कारण शूटिंग स्टोन का खतरा बना रहता है.
ये भी पढ़ें: आफत की बर्फबारी! लाहौल स्पीति में बर्फ से ढकी पहाड़ियां, मैदानी इलाकों में ठंड ने दी दस्तक