किन्नौर: डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा ने कल्पा स्थित बालिका आश्रम का दौरा किया. यहां डीसी ने कोरोना पॉजिटिव आई बालिकाओं से मिलकर उनसे बातचीत की. कल्पा स्थित बालिका आश्रम से 16 बालिकाएं और 4 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव आए हैं.
बालिका आश्रम के आसपास के क्षेत्र को किया गया सैनिटाइज
डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा ने बताया कि आश्रम की एक मंजिल में पॉजिटिव आई बालिकाओं को रखा गया है, जबकि दूसरी बालिकाओं को दूसरी मंजिल पर अलग से रखा गया है. उनके खाने का भी अलग से प्रबंध किया गया है. साथ ही बालिका आश्रम व आसपास के क्षेत्र को सैनिटाइज किया गया है.
पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने के भी निर्देश
इसके अलावा डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा ने जिला स्वास्थ्य प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि कोरोना पॉजिटिव आई बालिकाओं का दिन में दो बार चिकित्सकों द्वारा जांच सुनिश्चित की जाए. साथ ही सभी को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए, ताकि बालिकाओं व स्टाफ को दिक्कतें न हो और वे जल्द स्वस्थ हो सकें.
ये भी पढ़ें: करसोग: एक बोरी सीमेंट खरीदने गाड़ी में बाजार पहुंच गया पूरा परिवार, पुलिस ने काटे चालान